Amit Shah on Arvind Kejriwal: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि वे जहां भी जाएंगे, लोगों को शराब घोटाला ही याद आएगा. कुछ लोगों को तो बड़ी बोतल भी दिखने वाली है. अमित शाह ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने को लेकर भी बात की है. उनका कहना है कि कुछ लोगों ने सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत को विजय के तौर पर देख लिया है. 


समाचार एजेंसी एएनआई के दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा, "एक वोटर के तौर पर मेरा मानना है कि वे जहां भी जाएंगे, लोगों को शराब घोटाला ही याद आएगा. कई लोगों को तो बड़ी बोतल दिखेगी." आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से एक जून तक अंतरिम जमानत मिली हुई है. जेल से बाहर आने के बाद वह लगातार दिल्ली-पंजाब में चुनावी सभाएं और रैलियां कर रहे हैं. 


अंतरिम जमानत को विजय मानना गलत: अमित शाह


अमित शाह ने केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दी गई राहत पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, "मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, लेकिन इसे कुछ लोग केजरीवाल की विजय मानकर चल रहे हैं, वो गलत है." बीजेपी नेता ने बताया, "सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में बस इतना कहा है कि चुनाव प्रचार भर के लिए आपको (अरविंद केजरीवाल) अंतरिम जमानत देते हैं, लेकिन सरकार के काम करने और ऑफिस जाने तक पर रोक है."


अमित शाह ने केजरीवाल के किस बयान को बताया SC की अवमानना


वहीं, अरविंद केजरीवाल ने एक चुनावी भाषण में कहा कि अगर उनकी पार्टी को जीत मिलती है तो उन्हें जेल नहीं जाना होगा. अमित शाह ने दिल्ली सीएम के इस बयान पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, "इससे बड़ी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना नहीं हो सकती. इस पर सुप्रीम कोर्ट के जज को सोचना है. क्या सुप्रीम कोर्ट (चुनावी) जीत और हार के आधार पर गुनाह का निर्णय करेगा? ये सुप्रीम कोर्ट की फंक्शनिंग पर गलत टिप्पणी है."


बहुमत के साथ होगी सत्ता में वापसी: अमित शाह


वहीं, जब अमित शाह से इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया कि क्या बीजेपी के पास बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंचने की स्थिति में कोई प्लान बी है? इस पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "प्लान बी तभी बनाने की जरूरत है जब प्लान ए (सफल होने) की 60% से कम संभावना हो. मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे."


संविधान बदलने के आरोपों का अमित शाह ने दिया जवाब


विपक्ष की तरफ से आरोप लगाया जा रहा है कि बीजेपी 400 सीटें जीतने के बाद संविधान बदलने वाली है. अमित शाह ने इंटरव्यू के दौरान इसका भी जवाब दिया. बीजेपी नेता ने कहा, "संविधान बदलने का बहुमत हमारे पास 10 वर्षों से है. हमने कभी ये प्रयास नहीं किया. बहुमत के दुरूपयोग का इतिहास मेरी पार्टी का नहीं है. बहुमत का दुरूपयोग इंदिरा गांधी के समय में कांग्रेस ने किया था." 


अमित शाह ने आगे बताया कि बीजेपी-एनडीए के लिए 400 सीटें क्यों जरूरी है. उन्होंने कहा कि हमें 400 सीटें इसलिए चाहिए, ताकि विकास के बहुत सारे काम बाकी हैं, उन्हें किया जा सके. उन्होंने कहा कि ये काम 272 सीटों से भी हो सकता है, लेकिन क्या कोई पार्टी अपना विस्तार नहीं करेगी? विपक्ष अस्थिर सरकार चाहता है, वे लोग हर साल अलग अलग पीएम की बात करते हैं. देश में स्थिर सरकार जरूरी है.


यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के जेब से निकले कागज में क्या था, मालीवाल के सवाल पर जिसे पढ़कर सपा प्रमुख ने दिया जवाब?