केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने बिहार के चंपारण में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा, सत्ता के लिए नीतीश कुमार जंगलराज वालों के साथ बैठ गए. उनके लिए बीजेपी के रास्ते अब बंद हैं.
अमित शाह ने कहा, हमारा सपना था नीतीश को सीएम बनाने का हमने बनाया. पर नीतीश बाबू को हर तीन साल में पीएम का सपना आता है. आप सबको मालूम है.
बहुत आया राम, गया राम कर लिए- शाह
अमित शाह ने कहा, सत्ता के लिए नीतीश कुमार लालू प्रसाद की गोदी में बैठ गए. सोनिया गांधी के चरणों में लोट गए. नीतीश कुमार बहुत आया राम गया राम कर लिए. अब नीतीश बाबू के लिए बीजेपी का दरवाज़ा हमेशा के लिए बंद हो गया है.
पीएम की जगह खाली नहीं- शाह
अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा, नीतीश बाबू पीएम बनने के लिए विकासवादी से अवसर वादी बने लेकिन PM की जगह खाली नहीं है. 2024 में तो मोदी जी ही आने वाले हैं.
अमित शाह ने कहा बिहार का बंटाधार कर दिया. क़ानून व्यवस्था ध्वस्त है. हत्या, डकैती,अपहरण हो रहे हैं. बोलने वाले पत्रकारों की हत्या हो रही है. शराबबंदी पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन नकली शराब बेच रहे हैं. आरजेडी और जेडीयू का पानी और तेल का गठबंधन है. इसमें जदयू पानी है और आरजेडी तेल है.
मोदी जी ने बड़े बड़े काम किए. जब कांग्रेस लालू की सरकार थी तब आतंकियों को जवाब नहीं दिया था. मोदी जी ने एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक किया.
लालू यादव, सोनिया गांधी और नीतीश कुमार की पार्टी भी धारा 370 हटाने का विरोध करती थी. वे कहते थे कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी लेकिन धारा 370 हटने के बाद किसी को एक कंकर तक चलाने की हिम्मत नहीं हुई। ये मोदी सरकार है।
जंगलराज का किया जिक्र
नीतीश जी ने लालू जी के बेटे को सीएम बनाने का वादा किया है. नीतीश कुमार ने लालू जी के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया है. मगर वे तारीख नहीं बताते हैं. उनको बताना चाहिए कि वे कब मुख्यमंत्री मनाएंगे और फिर से बिहार में जंगलराज लाएंगे. अभी आधा जंगलराज है फिर पूरा जंगलराज होगा. जंगलराज के नेतृत्व में नीतीश जी काम करेंगे.
इस बार ऐसा सबक सिखाइए कि बिहार में दल-बदल करने वाले चुप हो जाए. इससे मुक्ति पाने का एक मात्र रास्ता है मोदी जी के नेतृत्व में फिर से दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनाना और मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना. नीतीश कुमार और आरजेडी बिहार का कल्याण नहीं कर सकते.
यह भी पढ़ें
'जब यहां नहीं डरे तो वहां क्या...' पाकिस्तान को उसके घर में खरी-खरी सुनाने पर जावेद अख्तर की दो टूक