अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री ने त्रिपुरा की महिलाओं के लिए बड़ा एलान किया है. गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन के चार साल पूरे होने पर एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत पद रिजर्व रहेंगे. इसके अलावा शाह ने गठबंधन सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. शाह ने कहा कि अगरतला को रेल के जरिए देश के बाकी हिस्सों से जोड़ा गया है. त्रिपुरा में 542 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया गया है. राज्य में बीजेपी-आईपीएफटी सरकार ने राजनीतिक हिंसा पर पूर्ण विराम लगा दिया है. इस शासन काल में किसानों की आय दोगुनी हुई. 


अमित शाह ने कहा, "हमारे देश की आजादी को आजाद हुए 75 वर्ष पूरे हो गए हैं. साथ ही खूबसूरत त्रिपुरा को भी बने हुए 50 साल पूरे हो गए हैं. 25 साल तक कम्युनिस्टों ने त्रिपुरा में राज किया था. 2015 में जब मैं यहां आया था, हर कोई यहां त्राहिमाम कर रहा था. 25 साल तक कम्युनिस्टों ने यहां गरीबों के नाम पर राज किया, लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया. भाजपा और अन्य दलों के 39 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई. उस समय भाजपा ने तय किया था कि हम त्रिपुरा में एक आंदोलन खड़ा करेंगे. मुझे आज भी याद है जब पहली बार मैंने इंटीरियर त्रिपुरा में पहली बार चलो पलटाई का नारा दिया तो, लोगों में जो उत्साह दिखा उससे ही हमें पता चल गया था कि यहां परिवर्तन होने वाला है."


गृहमंत्री ने कहा, "भाजपा सरकार बनने के 4 साल बनने के बाद मैं देख रहा हूं कि जो त्रिपुरा पहले ड्रग्स और नशे के कारोबार से त्रस्त था, वो त्रिपुरा आज आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. त्रिपुरा के हर गरीब के घर में बिजली पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने किया है. हमारी सरकार ने त्रिपुरा में रोड और रेलवे से जुड़ी दर्जनों योजनाओं को पूरा किया है. त्रिपुरा की सरकारी नौकरियों में अब 33 प्रतिशत आरक्षण माताओं-बहनों को मिलने वाला है. त्रिपुरा के युवाओं के लिए नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के परिसर की आधारशिला हम.ठ यहां रखने वाले हैं.आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, महिलाओं के सशक्तिकरण का अभियान यहां शुरू होने वाला है. कुछ समय बाद ही आनंदपुर में सरकारी कार्यक्रम में मैं मुख्यमंत्री के महिला सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ करूंगा."


उन्होंने कहा, "पहले यहां उग्रवाद, घुसपैठ, बंद, तनाव, भ्रष्टाचार की चर्चा होती थी. आज पूरे नॉर्थ ईस्ट को मोदी जी ने अष्ट लक्ष्मी का स्वरूप देकर विकास, कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्पोर्ट्स, इंवेस्टमेंट और जैविक खेती का बड़ा हब बनाने का काम किया है. जहां-जहां कम्युनिस्टों की सरकार होती है, वहां राजनीतिक विरोधियों के खून से होली खेली जाती है. लेकिन मैं गर्व से कह सकता हूं कि त्रिपुरा में राजनीतिक हत्याओं पर पूर्ण विराम लगाने का काम हमारे मुख्यमंत्री विप्लब देव ने किया है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इन 4 साल में हमने त्रिपुरा को संभालने का काम किया है. अगले साल जब 5 साल हो जाएंगे तो उसके बाद एक मौका और दे दीजिए, हम त्रिपुरा को देश में नंबर एक राज्य बनाएंगे."


यह भी पढ़ेंः Ukraine Russia War: रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन में गहराया स्वास्थ्य संकट, WHO ने दी चेतावनी


Ukraine-Russia War: सूमी की यूनिवर्सिटी में फंसे हैं 750 से ज्यादा भारतीय छात्र, जानें भारत सरकार की क्या है कोशिश