(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोयला और बिजली के मुद्दे पर अमित शाह ने की आरके सिंह, प्रह्लाद जोशी समेत 4 मंत्रियों संग बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बिजली मंत्री आर.के. सिंह, कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव संग बैठक की. उन्होंने देश कोयले और बिजली की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बिजली मंत्री आर.के. सिंह, कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ एक बैठक की. सूत्रों के अनुसार, बैठक में अमित शाह ने देश भर में चल रहे कोयले और बिजली की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी. इस मीटिंग में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, नावेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन के सीएमडी, कोयला मंत्रालय के प्रमुख संबंधित अधिकारियों के अलावा गृह मंत्रालय के अन्य ऑफिसर्स भी मौजूद रहे.
1 घंटे से ज्यादा समय तक चली बैठक
रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्रालय में हुई इस बैठक में अमित शाह ने देश में चल रहे कोयले और बिजली की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की. बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री शाह ने खुद की. बताया गया कि 1 घंटे से अधिक समय तक चली इस बैठक के दौरान 4 मंत्रियों ने बिजली संयंत्रों को कोयले की उपलब्धता और वर्तमान बिजली मांग पर चर्चा की। बता दें कि अक्टूबर 2021 में जब देश में कोयला संकट था तो उस वक्त भी इस तरह की एक बैठक हुई थी.
बढ़ रही डिमांड और घट रही सप्लाई
रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, झारखंड और हरियाणा जैसे 12 राज्यों में घरेलू विद्युत संयंत्रों में कोयले की कमी की खबरें हैं और इस वजह से यहां 3 से 8.7 प्रतिशत तक बिजली कटौती हो रही है. अप्रैल 2022 के पहले पखवाड़े में, घरेलू बिजली की मांग कथित तौर पर महीने के लिए 38 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई है. अक्टूबर 2021 में जहां 1.1 प्रतिशत बिजली की कमी थी, वहीं अप्रैल 2022 में यह कमी बढ़कर 1.4 प्रतिशत हो गई है. वहीं, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने आयातित कोयले की कीमतों में भारी वृद्धि के लिए रूस-यूक्रेन युद्ध को भी जिम्मेदार ठहराया है.
ये भी पढ़ें
देश के कई राज्यों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिखी चिट्ठी