Lok Sabha Election 2024: '4 जून को 12.30 बजे से पहले 400 का आंकड़ा पार कर लेगा NDA, UP में सभी 80 सीटें जीतेंगे', अमित शाह का बड़ा दावा
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए अभी दो चरण के चुनाव हो चुके हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने इस चुनाव में 400 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.
Amit Shah on Lok Sabha Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए लोकसभा चुनाव में 400 सीटें हासिल करने वाला है. अमित शाह ने कहा कि 4 जून को नतीजे वाले दिन दोपहर 12.30 बजे तक ही हम इतनी सीटें पार कर लेंगे. उन्होंने ये भी दावा किया कि बीजेपी को दो चरण के चुनाव में 100 सीटों पर बढ़त मिल रही है. गृह मंत्री ने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने वाली है.
न्यूज18 नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा, "आप काउंटिंग वाले दिन देखेंगे कि दोपहर 12.30 बजे से पहले ही एनडीए 400 के पार हो जाएगा और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे." कम मतदान होने को लेकर उन्होंने कहा, "कम वोटिंग की कई वजहें हैं. 12 साल बाद वोटर लिस्ट का फिर से पुनरीक्षण किया गया है. दूसरी वजह ये है कि दूसरे पक्ष (विपक्ष) की तरफ से कोई मुकाबला नहीं हो रहा है, जो कहीं न कहीं वोटिंग को प्रभावित कर रहा है."
दो चरण की वोटिंग में 100 सीटों पर बढ़त: अमित शाह
अमित शाह ने चुनाव के पहले दो चरण में 100 सीटों पर आगे होने का भी दावा किया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा, "मैंने और मेरी पार्टी की टीम ने डिटेल्ड एनालिसिस किया है. हम पहले दो चरण में 100 से ज्यादा सीटों पर बढ़त के साथ तीसरे चरण की ओर बढ़ रहे हैं. मुझे 400 का लक्ष्य पार करने में कोई दिक्कत नहीं दिख रही." लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर और दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग हुई है.
यूपी में जीतेंगे 80 सीटें: अमित शाह
उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों को लेकर बात करते हुए अमित शाह ने दावा किया कि अगर सब कुछ ठीक रहता है, तो यूपी में सभी 80 सीटों पर पार्टी को जीत मिलने वाली है. 2014 में हुए चुनाव के दौरान हासिल नतीजों को लेकर पूछे गए सवाल पर अमित शाह ने कहा, "हां, उत्तर प्रदेश में सब ठीक रहता है, तो हम 80 में से 80 सीटें जीतेंगे." 2014 में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को यूपी में 73 सीटों पर जीत मिली थी. 2019 के चुनाव में इसे 64 सीटें हासिल हुई थीं.
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने BJP से पूछे 109 'सच्चे सवाल' कहा- 'जनता झूठी सरकार उखाड़ फेंकेगी'