Vice President Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) हमेशा से अप्रत्याशित निर्णय (unexpected decision) लेने के लिए जानी जाती रही है. शनिवार को एक बार फिर पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद (Vice President Election) के लिए पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) को उम्मीदवार बना कर सबको चौंका दिया है. बीजेपी की संसदीय बोर्ड (BJP Parliamentry Meet) की बैठक में उपराष्ट्रपति  पद के उम्मीदवार के लिए जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar ) के नाम पर मुहर लगाई गई. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जगदी धनखड़ को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए उनके नाम का ऐलान किया.  


गौरतलब है कि संसदीय बोर्ड में पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य शामिल रहे. इसके बाद से ही किसान परिवार से आने वाले जगदीप धनखड़ के पास बधाई संदेश आने का सिलसिला शुरू हो गया हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने भी जगदीप धनखड़ को इस नई जिम्मेदारी के लिये बधाई दी. अमित शाह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, "मुझे विश्वास है कि उपराष्ट्रपति पद व राज्यसभा के सभापति के रूप में  जयदीप धनखड़ जी के चुने जाने से हमारे उच्च सदन की गरिमा और बढ़ेगी. साथ ही सदन की संवैधानिक प्रक्रिया में उनके व्यापक व लंबे प्रशासनिक अनुभव का देश को बहुत लाभ मिलेगा.उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं." 


पीएम मोदी और जेपी नड्डा को दिया धन्यवाद
अमित शाह ने उन्हें बधाई देते हुए आगे कहा, ''श्री @jdhankhar1 जी को NDA के उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाने पर पीएम @narendramodi जी व @JPNadda जी को धन्यवाद देता हूं. वीरभूमि राजस्थान के किसान पुत्र धनकड़ जी जिस प्रकार अनेक आर्थिक और समाजिक चुनौतियों का सामना करते हुए आज यहां तक पहुंचे हैं, वह सभी के लिए प्रेरणीय है. 3 दशक से लंबे सार्वजनिक जीवन में @jdhankhar1 जी ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. विधायक, सांसद या फिर बंगाल के राज्यपाल के रूप में वह अपने हर दायित्व में निरंतर लोगों से जुड़े रहे.''


अधिवक्ता के रूप में समाज के हितों की रक्षा की- अमित शाह
अमित शाह ने आगे कहा, 'एक अधिवक्ता के रूप में भी उन्होंने हमेशा समाज के हितों की रक्षा को सर्वप्रथम रखा.  मुझे विश्वास है कि उपराष्ट्रपति पद व राज्यसभा के सभापति के रूप में श्री @jdhankhar1 जी के चुने जाने से हमारे उच्च सदन की गरिमा और बढ़ेगी. साथ ही सदन की संवैधानिक प्रक्रिया में उनके व्यापक व लंबे प्रशासनिक अनुभव का देश को बहुत लाभ मिलेगा. उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं.'


यह भी पढ़ेंः


Presidential Election 2022: NDA ने द्रौपदी मुर्मू को बनाया राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार, संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद जेपी नड्डा ने किया एलान


Presidential Elections 2022: यशवंत सिन्हा की राष्ट्रपति उम्मीदवारी को मिला कितने दलों का साथ? जानें