Amit Shah Edited Video: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो शेयर करने के केस में दिल्ली पुलिस लगातार एक्शन ले रही है. सूत्रों ने बताया है कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की साइबर टीम (आईएफएसओ) फिर से तेलंगाना पहुंच चुकी है. वहीं, जहां एक ओर अमित शाह के वीडियो को लेकर कार्रवाई चल रही हो तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी डीप फेक वीडियो सामने आ गया है. यूपी पुलिस ने इस मामले में तुरंत एक्शन लिया है.
अमित शाह के एडिटेड वीडियो को लेकर सूत्रों ने बताया है कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की साइबर टीम (आईएफएसओ) फिर से तेलंगाना पहुंच चुकी है. पुलिस की टीम गुरुवार (2 मई) को तेलंगाना कांग्रेस प्रदेश कार्यालय जा सकती है. इस दौरान कांग्रेस से जुड़े 4 पदाधिकारियों को दोबारा नोटिस दिया जा सकता है. सूत्रों ने बताया है कि इन लोगों से इनके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मांगे जाएंगे.
नोएडा से गिरफ्तार हुआ योगी की वीडियो वायरल करने वाला शख्स
पुलिस ने बताया है कि 1 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @shyamguptarpswa नाम के एक यूजर ने सीएम की एआई जनरेटेड एक डीप फेक वीडियो अपलोड कर वायरल की. इसमें भ्रामक तथ्य फैलाकर राष्ट्रविरोधी तत्वों को बल दिया जा रहा है. यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने 1 मई को साइबर क्राइम थाना नोएडा में मुकदमा दर्ज करवाया. इस मामले में श्याम गुप्ता नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो नोएडा का रहने वाला है.
रेवंत रेड्डी समेत पांच लोगों को भेजा गया समन
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमित शाह के आरक्षण पर दिए गए फर्जी बयान को एडिट कर सर्कुलेट किया जा रहा था. इस मामले में कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के प्रमुख और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ समन जारी किया गया था. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी राज्य के कांग्रेस चीफ भी हैं. वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिन चार अन्य लोगों को नोटिस जारी किया गया है, उसमें शिवकुमार अंबाला, असमा तसलीम, सतीश माने और नवीन पीतम शामिल हैं.
पुलिस के समन पर पेश हुईं रेवंत रेड्डी की वकील
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की वकील सौम्या गुप्ता बुधवार (1 मई) को दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन और स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) ब्रांच के सामने पेश भी हुईं. वह रेवंत रेड्डी को मिले समन को लेकर पेश हुई थीं. उन्होंने गुजारिश की कि मुख्यमंत्री को पेशी के लिए और समय दिया जाए. उन्होंने बताया कि जिस सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो पोस्ट किया गया, वो सीएम का नहीं है. बता दें कि समन के तहत तेलंगाना सीएम को बुधवार सुबह 10.30 तक ब्रांच पहुंचना था.
रेवंत रेड्डी ने लगाया बदले की कार्रवाई का आरोप
वहीं, तेलंगाना के निजामाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम रेवंत रेड्डी ने अपने खिलाफ दर्ज शिकायत को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि मैंने बीजेपी से सवाल किया था. जब मैंने ऐसा किया, तो इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बदले की कार्रवाई करते हुए मेरे खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज करवा दिया. दिल्ली पुलिस ने रेवंत रेड्डी और चार अन्य कांग्रेस नेताओं को सीआरपीसी की धारा 91 और 160 के तहत समन जारी किया है.
यह भी पढ़ें: Amit Shah Fake Video: अमित शाह के फेक वीडियो मामले में हुई गिरफ्तारी, कौन हुआ अरेस्ट, सीएम हिमंत ने दी जानकारी