India China Clash: गृह मंत्री शाह बोले- जब तक मोदी सरकार है, भारत की एक इंच जमीन पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता
Amit Shah on Congress: गृहमंत्री अमित शाह ने आरोप लगाते हुए कहा, ''2011 में कांग्रेस सरकार ने चीन की धमकी के बाद बॉर्डर पर देमचौक (Demchok) में रोड और आधारभूत ढांचे का निर्माण रोक दिया था.
India China Border Clash: भारत-चीन के सैनिकों के बीच 9 दिसंबर को तवांग में हुई हिंसक झड़प के बाद मामला काफी गरमा गया है. संसद में भी इसकी गूंज सुनाई दे रही है. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस पर काफी हमलावर दिखे. उन्होंने ये दावा किया कि बीजेपी के शासन में कोई भी भारत की एक इंच जमीन को भी कब्जे में लेने की हिमाकत नहीं कर सकता है.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ''जिस वक्त गलवान में हमारे जवान चीनी सेना के साथ भिड़ रहे थे तब कांग्रेस के लोग चीनी नेताओं के साथ मिल रहे थे.
'एक इंच जमीन भी किसी को नहीं लेने देंगे'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा, ''2011 में कांग्रेस सरकार ने चीन की धमकी के बाद बॉर्डर पर देमचौक (Demchok) में रोड और आधारभूत ढांचे का निर्माण रोक दिया था. कांग्रेस के समय ही हजारों किलोमीटर जमीन हमसे हड़प ली गई. जब तक मोदी सरकार है, एक इंच भी भारत की जमीन कोई कब्जे में नहीं ले सकता है.''
अमित शाह का कांग्रेस पर गंभीर आरोप
गृह मंत्री ने कहा, ''मैंने प्रश्नकाल की सूची देखी और प्रश्न संख्या 5 देखने के बाद मुझे कांग्रेस की चिंता समझ में आई. सवाल राजीव गांधी फाउंडेशन (RGF) के विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (FCRA) लाइसेंस को रद्द करने के संबंध में था. अगर वे अनुमति देते तो मैं संसद में जवाब देता कि राजीव गांधी फाउंडेशन को 2005-2007 के दौरान चीनी दूतावास से 1.35 करोड़ रुपये का अनुदान मिला, जो एफसीआरए के अनुसार उचित नहीं था. लिहाजा नियमानुसार गृह मंत्रालय ने इसका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया.''
9 दिसंबर को हुई थी हिंसक झड़प
भारतीय सेना (Indian Army) के मुताबिक, 9 दिसंबर को संवेदनशील इलाके में एलएसी (LAC) पर यांग्त्से के नजदीक दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई थी. भारतीय सेना ने कहा कि 9 दिसंबर को पीएलए (PLA) के सैनिक अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग सेक्टर में घुस गए थे, जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें खदेड़ दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के कुछ सैनिक घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: