Amit Shah Bangalore Breakfast Meeting: कर्नाटक में अगले कुछ हफ्तों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में राज्य का राजनीतिक माहौल गर्म है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक पहुंचकर और राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. गृह मंत्री गुरुवार (23 मार्च) से बेंगलुरु दौरे पर हैं, जहां वो 24 मार्च को दक्षिणी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नशीले पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर एनसीबी के क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. इस सम्मेलन में भाग लेने से पहले शाह ने पूर्व सीएम येदीयुरप्पा के बेंगलुरु स्थित घर पहुंचकर नाश्ते पर चर्चा की. इस चर्चा में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई के साथ कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.
गृह मंत्री करेंगे एनसीबी के क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता
कर्नाटक लोकसभा चुनाव से पहले येदीयुरप्पा के घर पर हुई चर्चा को लेकर क्यास लगाए जा रहे हैं. इस दौरान गृह मंत्री के साथ सीएम बसवराज बोम्मई, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और चिक्कमंगलुरु के विधायक सीटी रवि, राज्य के मंत्री गोविंद मुक्तप्पा करजोल, सांसद अरुण सिंह और विधायक नलिन कुमार कटील ने हिस्सा लिया. इस मीटिंग का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाह येदीयुरप्पा को फूलों के गुलदस्ते को बेटे विजयेंद्र को देने को कह रहे हैं.
अमित शाह ने गुरुवार देर रात ट्विटर पर बेंगलुरु दौरे की घोषणा की. इसमें उन्होंने कहा कि वह नशीले पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर एनसीबी के क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता में शामिल होंगे. गृह मंत्रा ने कहा कि एनसीबी के क्षेत्रीय सम्मेलन की बैठक के दौरान 1235 करोडी की लगभग 9298 किलोग्राम ड्रग्स को नष्ट किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, हम पीएम मोदी के ड्रग-मुक्त भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
गृहमंत्री की यह नियमित बैठक थी
तमिलनाडु के बीजेपी चीफ अन्नामलाई ने कहा कि गृहमंत्री की यह नियमित बैठक थी, जिसमें हमने राज्य में पार्टी को कैसे बढ़ाएं, उस विषय पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु राज्य की राजनीतिक परिस्थिति के बारे में भी हम लोगों ने अपना प्रतिक्रिया दी. बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में अमित शाह से मिले थे.
अन्नामलाई ने कहा कि कई मीडिया चैनलों ने दिखाया कि हम एआईएडीएमके के साथ गठबंधन जारी रहने ना रहने पर चर्चा कर रहे. उनसे मेरा इतना ही कहना है कि गठबंधन से जुड़े सारे मामले बाजेपी का संसदीय बोर्ड तय करेगा. यहां गठबंधन को लेकर कोई संशय नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी और मुझे किसी दूसरी पार्टी या उनके नेताओं के साथ गठबंधन से कोई परेशानी नही है. सभी पार्टी आगे बढ़ना चाहती हैं. एआईएडीएमके और बीजेपी दोनों एक नहीं हैं, हमारे बीच वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हमारी कुछ समान विचारधाराएं भी हैं.
ये भी पढ़ें- World TB Summit: 'कोई TB मरीज इलाज से छूटे नहीं', पीएम मोदी बोले- 2025 तक खत्म करेंगे बीमारी