गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल चुनाव के लिए सात मंत्रियों की कमेटी बनाई है. इन सात मंत्रियों को क्षेत्र के हिसाब से पश्चिम बंगाल चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मुंडा, संजीव बालियान, शिपिंग मंत्री मनसुख मांडवीया, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को कमान सौंपी गई है.
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को संगठन से बड़ी जिम्मेदारी मिली है. पश्चिम बंगाल की लोकसभा व विधानसभा क्षेत्रों के लिए उन्हें विशेष जिम्मेदारी दी गई है. 19 दिसम्बर को उपमुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल जाएंगे. उन्हें हावड़ा, उल्बेड़िया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग लोकसभा की जिम्मेदारी मिली है. केशव प्रसाद मौर्य लगभग 30 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे.
सूत्रों के मुताबिक़ हर एक प्रभाती मंत्री के पास 30 से 50 विधानसभा सीटों को जिताने की ज़िम्मेदारी होगी.