(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amit Shah: '6 साल से अधिक सजा वाले अपराधों में फॉरेंसिक जांच जरूरी', अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को दिए निर्देश
Delhi Police News: केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देश के कुछ ही घंटों के भीतर दिल्ली पुलिस ने फॉरेंसिक जांच को लेकर आदेश जारी कर दिया.
Amit Shah Delhi Police Meeting: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस मुख्यालय का दौरा किया और विभिन्न विषयों पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. अमित शाह (Amit Shah) ने बैठक में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को निर्देश दिया कि दोष सिद्धि दर (conviction rate) बढ़ाने के लिए दिल्ली में 6 साल से अधिक की सजा वाले सभी अपराधों में फॉरेंसिक जांच (Forensic Investigation) अनिवार्य की जाए. गृह मंत्री के निर्देश के कुछ ही घंटों के भीतर दिल्ली पुलिस ने ये आदेश जारी कर दिया.
गृह मंत्री ने कहा कि गंभीर प्रकृति के चिन्हित अपराधों में पुलिस द्वारा कानूनी जांच के बाद ही चार्जशीट दाखिल की जाए. सर्विलांस अपराध को रोकने और जांच में पुलिस का एक प्रमुख घटक है. इसलिए दिल्ली में नागरिक प्रशासन और पुलिस द्वारा कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, बाजारों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इनको नियंत्रण कक्ष के साथ एकीकृत किया जाना चाहिए.
जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर हुई चर्चा
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में अमित शाह ने कहा कि एनसीआर और पड़ोसी राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब व हरियाणा में सक्रिय बहुराज्यीय आपराधिक गिरोहों पर नकेल कसने की रणनीति तैयार की गई है. इस बैठक में भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी गहन चर्चा हुई. केंद्रीय गृह मंत्री ने निर्देश दिया कि सुरक्षा पहलुओं का अध्ययन करने के लिए गृह मंत्रालय की एक टीम को कुछ ऐसे देशों का दौरा करना चाहिए जहां जी-20 शिखर सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था.
"महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें"
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए. अमित शाह ने निर्देश दिया कि उन्हें अधिक पेशेवर और संवेदनशील दृष्टिकोण के साथ एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के प्रयासों में तेजी लाई जाए. गृह मंत्री ने कहा कि आम जनता की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी सुविधा भी दिल्ली पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए. इसलिए बुनियादी ढांचे और सिग्नलिंग के लिए एक उचित रणनीति विकसित की जानी चाहिए और एक वैकल्पिक कार्य योजना विकसित की जानी चाहिए ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके. उन ट्रैफिक हॉटस्पॉट की पहचान की जाए जहां जाम की ज्यादा स्थिति देखी जाती है.
ऑनलाइन शिकायतों को लेकर दिया ये निर्देश
इस बैठक में दिल्ली पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था पर चर्चा के साथ संवेदनशील पुलिसिंग, अपराधों की वैज्ञानिक और पेशेवर जांच, कानून और न्याय प्रबंधन, साइबर अपराध, प्रशिक्षण, भविष्य की चुनौतियों और पुलिस कर्मियों के कल्याण की गहन समीक्षा की गई. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि शिकायतों के समय पर निस्तारण और ऑनलाइन शिकायतों के संबंध में शिकायतकर्ता को उसकी शिकायत की स्थिति की जानकारी देने की सुविधा विकसित की जाए.
"स्कूली बच्चों को थानों का दौरा करवाएं"
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि पुलिस कर्मियों के अच्छे कामों को जनता तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. पुलिस के प्रति लोगों की धारणा बदलने के लिए पुलिस कांस्टेबलों को स्कूली बच्चों के साथ समय बिताना चाहिए. इसके साथ ही स्कूली बच्चों को थानों (Police Station) का दौरा कराकर सामुदायिक क्षेत्रों में पुलिस द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाए. उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को समाज में पुलिस की भूमिका और उनकी सेवाओं के लिए पुलिस से संपर्क करने के तरीके के बारे में भी बताया जाना चाहिए. केंद्रीय गृह मंत्री ने इस दौरान राष्ट्रमंडल खेलों (CWG), विश्व पुलिस फायर गेम्स और अन्य खेल आयोजनों में पदक जीतने वाले पुलिसकर्मियों और पुलिस वार्डों को बधाई भी दी.
ये भी पढ़ें-