वकीलों की टीम के साथ एलके आडवाणी से मिले अमित शाह, शुक्रवार को बाबरी विध्वंस मामले में है पेशी
गृह मंत्री ने आडवाणी के स्वास्थ का हाल जाना. इसके अलावा यह मुलाकात इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि शुक्रवार को बाबरी ढ़ाचा विध्वंस मामले में लाल कृष्ण आडवाणी की कोर्ट में पेशी होनी है.
![वकीलों की टीम के साथ एलके आडवाणी से मिले अमित शाह, शुक्रवार को बाबरी विध्वंस मामले में है पेशी Home Minister Amit Shah lk Advani with a team of lawyers ANN वकीलों की टीम के साथ एलके आडवाणी से मिले अमित शाह, शुक्रवार को बाबरी विध्वंस मामले में है पेशी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/22073038/lk-advani-GettyImages-1044930874.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से आज उनके निवास पर मुलाकात की. इस दौरान भूपेंद्र यादव भी उनके साथ मौजूद थे. गृह मंत्री ने आडवाणी के स्वास्थ्य का हाल जाना.
इसके अलावा यह मुलाकात इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि शुक्रवार को बाबरी ढ़ाचा विध्वंस मामले में लाल कृष्ण आडवाणी की कोर्ट में पेशी होनी है. जो वकील इस केस में आडवाणी को असिस्ट करेंगे उन वकीलों की टीम के साथ अमित शाह आडवाणी के घर पहुंचे थे.
करीब साढ़े चार बजे अमित शाह एलके आडवाणी के घर पहुंचे और 30 मिनट तक दोनों के बीच बात हुई. बताया जा रहा है कि शाह ने इस दौरान भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत को लेकर भी आडवाणी से बात की.
5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में साधु संतों के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी सहित करीब 150 लोग शामिल होने जा रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)