गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन
कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए लगातार लॉकडाउन को चौथे चरण में बढ़ाया गया था. अब लॉकडाउन खत्म होने कम ही समय रह गया है. ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की है.
नई दिल्लीः लॉकडाउन-4 समाप्त होने में महज दो दिन बाकी रह गए हैं. इस बीच गुरुवार को मुख्यमंत्रियों से फोन पर सुझाव लेने के बाद शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. गृहमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बातचीत के बारे में विस्तार से प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी. करीब दो घंटे से ज्यादा चली बैठक के दौरान कैबिनेट सचिव राजीव गाबा और गृहसचिव एके भल्ला भी मौजूद रहे.
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री व अधिकारियों के साथ लॉक डाउन 4 की समीक्षा की और आगे क्या किया जाए इस पर भी चर्चा की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए देश के ज्यादातर मुख्यमंत्री लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं. केंद्र सरकार भी मानती है कि लॉकडाउन से कोरोना को बढ़ने से रोकने में काफी हद तक सफलता मिली है.
इससे एक बात तय मानी जा रही है कि लॉकडाउन 5 आने की संभावना बढ गई है. इस बार के लॉकडाउन में और रियायतें मिल सकती हैं. मसलन इंटर स्टेट एक्टिविटी भी बढ़ सकती है. साथ ही राज्यों को भी अपने स्तर पर नियम तय करने के और ज्यादा अधिकार दिये जा सकते हैं. खासकर ग्रीन जोन वाले जिलों में जिलाधिकारी को राज्य सरकार के साथ मिलकर रणनीति बनाने की छूट मिल सकती है.
साथ ही एक बात और तय है कि पूर्व में लॉकडाउन से पहले पीएम और सीएम की होने वाली वीसी की संभावना भी अब समाप्त हो गई है. माना जा रहा है कि इसीलिए प्रधानमंत्री के निर्देश पर गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही मुख्यमंत्रियों से बात करके उनकी राय ली है. अब केवल केंद्र सरकार को तय करना है कि लॉकडाउन बढ़ाया जाये या नहीं.
यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: पुलिस दावा, पुलवामा में दूसरे हमले में इस्तेमाल की गई गाड़ी हिजबुल के आतंकी की सच्चाई का सेंसेक्स: सोशल मीडिया पर टिड्डियों के हमले को लेकर दिल्ली सरकार ने दी चेतावनी? सच जानिए