Lok Sabha Polls 2024: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत का पॉजिटिव असर आगामी लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा. ये दावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (25 दिसंबर) को कहा कि हाल ही में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की भारी जीत पूरी राजनीतिक तस्वीर को बदल देगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि गुजरात में विजय का 2024 के लोकसभा चुनावों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात चुनाव 2022 (Gujarat Election 2022) में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत का हवाला देते हुए कहा कि पार्टी ने अपना और राज्य का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे अधिक सीटें हासिल कीं. गुजरात चुनाव के परिणाम पार्टी के गढ़ होने का प्रमाण हैं.


'गुजरात बीजेपी का गढ़'


गृह मंत्री की ये टिप्पणी रविवार को सूरत शहर की ओर से आयोजित नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए आई. उन्होंने कहा, "गुजरात चुनाव में कई नई पार्टियां आईं, अलग-अलग दावे और गारंटी की बात की, लेकिन नतीजों के बाद सब साफ हो गया. नतीजों ने दिखाया कि गुजरात के लोग पीएम मोदी और बीजेपी का स्वागत करने के लिए तैयार थे. जीत ने देश को एक मजबूत संदेश दिया है कि गुजरात क्षेत्र बीजेपी का गढ़ था और रहेगा.''


PM मोदी की लोकप्रियता पर क्या बोले शाह?


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में यह जीत देशभर के कार्यकर्ताओं के लिए उत्साह, प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत है. 2022 विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ नतीजे बीजेपी की बूथ स्तरीय समिति से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक के कार्यकर्ताओं की बदौलत हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी की जनता के बीच अपार लोकप्रियता है. यही कारण है कि बीजेपी ने गुजरात की 26 में से 26 सीटों पर दो बार लोकसभा में जीत हासिल की है. 


गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दावा किया कि बीजेपी (BJP) ने अपने शासन में अब तक एक भी घोटाले के बिना पारदर्शी, ईमानदार और समर्पित सरकार का उदाहरण पेश किया है. अगले पांच साल तक हम सभी को पीएम मोदी के संदेश और जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की चिंता करनी है. बीजेपी की जिम्मेदारी बढ़ गई है, हमें लोगों की उम्मीदों को पूरा करना है.


ये भी पढ़ें:


Gwalior News: सिंधिया के कहने पर 66 दिन बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पहने चप्पल-जूते, जानिए क्या थी वजह