बंगाल: दो दिन के दौरे के लिए आज रात पहुंचेंगे गृहमंत्री शाह, शुभेंदु अधिकारी समेत कई नेता BJP में हो सकते हैं शामिल
बंगाल विधानसभा चुनाव में अभी कम से कम से पांच-छह महीने का वक्त है लेकिन अभी से राज्य का सियासी पारा चढ़ना शुरू हो गया है. हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हमले के बाद गृहमंत्री का दौरा बेहद अहम हो गया.
नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह आज रात दो दिन के बंगाल दौर के लिए आज रात पहुंचेंगे. गृहमंत्री के दौरे से बंगाल का सियासी पारा चढ़ गया है. दो दिन के दौरे में गृहमंत्री कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकते हैं. वहीं गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदी में टीएमसी से इस्तीफा देने वाले शुभेंदु अधिकारी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
बंगाल दौरे पर अमित शाह एक किसान परिवार के साथ भोजन करने समेत रामकृष्ण मिशन और रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित किये गए विश्वविद्यालय विश्व भारती का भी दौरा करेंगे। गृहमंत्री का दौरे के शुरुआत मिदनापुर में सिधेश्वर काली मंदिर में दर्शन से होगी. दूसरे दिन गृहमंत्री बेलापुर जाएंगे, जहां एक रोड शो में हिस्सा लेंगे. बेलापुर में ही शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अभी कम से कम से पांच-छह महीने का वक्त है लेकिन अभी से राज्य का सियासी पारा चढ़ना शुरू हो गया है. हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हमले के बाद गृहमंत्री का दौरा बेहद अहम हो गया.
सुरक्षा को लेकर एजेंसियों ने कसी कमर, चूक की गुंजाइश नहीं जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय पर हुए हमले से सबक लेते हुए अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों चौकस हो गईं हैं. गृहमंत्री अमित शाह के सुरक्षा घेरे को पहले और भी ज्यादा मजबूत किया जा रहा है. गृहमंत्री के नजदीकी और बाहरी सुरक्षा घेरे में पहले के मुकाबले जवानों की संख्या बढ़ाई जा रही है. गृहमंत्री की सुरक्षा का बड़ा हिसा केंद्रीय सुरक्षाबलों के जिम्मे होगा. रोड शो और जनसभा के दौरान आने वाले लोगों की सघन तलाशी ली जाएगी. सिविल ड्रेस में भी सुरक्षाबलों के जवान भीड़ के बीच में मौजूद रहेंगे.
बीजेपी बंगाल में उतारेगी दिग्गजों की फौज अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपने अभियान में युद्ध स्तर पर तेजी लाते हुए केंद्रीय मंत्रियों, एक उपमुख्यमंत्री और कई केंद्रीय नेताओं को विभिन्न मोर्चों पर तैनात किया है और उन्हें छह से सात संसदीय क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस सप्ताहांत राज्य का दौरा करेंगे वहीं केंद्रीय मंत्रिपरिषद के उनके सहयोगी गजेन्द्र सिंह शेखावत, संजीव बालियान, प्रह्लाद पटेल, अर्जुन मुंडा और मनसुख भाई मांडविया अगले कुछ दिनों के भीतर प्रदेश का दौरा करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और मध्य प्रदेश सरकार में वरिष्ठ मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी पश्चिम बंगाल में जिम्मेदारी सौंपी गई है. केंद्रीय मंत्री पटेल से जब उन्हें पश्चिम बंगाल में मिली जिम्मेदारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की और बताया कि उन्हें उत्तर बंगाल में पार्टी की चुनावी तैयारियों का जिम्मा सौंपा गया है. सूत्रों ने बताया कि शाह 19 दिसंबर को इन सभी नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.