'...2019 से बड़े जनादेश के साथ 2024 का लोकसभा चुनाव जीतेगी BJP', बोले अमित शाह
Amit Shah Praises JP Nadda: जेपी नड्डा का बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया है. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने जेपी नड्डा की जमकर तारीफ की.
Amit Shah On JP Nadda: बीजेपी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने जेपी नड्डा की तारीफ की और कहा कि नड्डा के नेतृत्व में पूरे संगठन ने एक साथ एकजुट होकर काम किया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी साल 2019 से भी बड़ा जनादेश लेकर आएगी.
अमित शाह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि विश्वास है कि पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में, पार्टी साल 2019 से बड़े जनादेश के साथ साल 2024 के लोकसभा चुनाव को जीतेगी. उन्होंने कोरोना काल को याद करते हुए कहा कि विश्व की सबसे बड़ी महामारी कोविड का सामने पूरे विश्व को करना पड़ा. देश के गावों में अन्न पहुंचाना हो, मरीजों को अस्पताल पहुंचाना हो, कोविड महामारी में बीजेपी ने प्रमुख जिम्मेदारी निभाई.
राजनाथ सिंह ने रखा प्रस्ताव
अमित शाह ने बताया कि जेपी नड्डा के लिए राष्ट्रीय कार्यकारणी ने आज प्रस्ताव किया है, राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव को रखा है और सभी बीजेपी के सदस्यों ने इसे स्वीकार किया है. जेपी नड्डा को जून 2024 तक के लिए बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में इनका कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता को पूरे देश में बढ़ाने के काम में भी जेपी नड्डा का योगदान रहा है.
और क्या बोले अमित शाह?
अमित शाह ने कहा कि हमारे संगठन का चुनाव संविधान के हिसाब से होता है. ये साल सदस्यता का साल है, कोविड के कारण समय पर सदस्यता का काम नहीं हो पाया, इसलिए संविधान के हिसाब से कार्य विस्तार किया गया है. ऐसे में राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव रखा और सर्वसम्मति से समर्थन भी मिला. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए हमारा बिहार में सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट रहा है. महाराष्ट्र में भी एनडीए ने बहुमत हासिल किया था. यूपी में भी जीते और बंगाल में भी हमारी संख्या बढ़ी, गुजरात में भी प्रचंड बहुमत हासिल किया.
ये भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया गया, जानें कब तक रहेंगे पार्टी चीफ?