गृह मंत्री Amit Shah ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, आतंकी समूहों के खतरे पर भी हुई चर्चा
Union Home Minister Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को नये साल में पहली उच्च स्तरीय बैठक की, इस दौरान देश की मौजूदा सुरक्षा स्थिति और उभरती चुनौतियों पर समीक्षा की गई.
Union Home Minister Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज देश में मौजूदा खतरे के मद्देनजर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों केंद्रीय अर्धसैनिक बल सशस्त्र बलों के साथ-साथ राजस्व और वित्तीय खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों के साथ बैठक की. इस बैठक में गृह मंत्री ने स्पष्ट तौर पर निर्देश देगी सुरक्षा चुनौतियों का मुकाबला करने में केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल रहना चाहिए.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक आला अधिकारी के मुताबिक इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा खुफिया ब्यूरो निदेशक अरविंद कुमार दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना समेत केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और अन्य खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. इसके अलावा इस बैठक में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस प्रमुखों ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में भाग लिया.
Union Home Minister @AmitShah in a security review meeting today, highlighted continued threats of cross border terrorism, terror financing, narco-terrorism, organised crime-terror nexus, illicit use of cyber space, etc. pic.twitter.com/MYmNHedfmM
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) January 3, 2022
मंत्रालय के मुताबिक इस बैठक में आतंकवाद और आतंकी समूह के निरंतर खतरों आतंकवाद के लिए आर्थिक मदद, नारको आतंकवाद, संगठित अपराध- आतंकवाद की सांठगांठ, साइबरस्पेस का अवैध उपयोग, विदेशी आतंकवादी लड़ाकों की आवाजाही आदि पर प्रकाश डाला गया. बैठक के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री को देश की ताजा सुरक्षा हालातों की बाबत भी जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ेंः
Srinagar में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एक घंटे के भीतर दो मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर
बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने सभी खुफिया और सुरक्षा बल प्रमुखों के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के पुलिस प्रमुखों को भी निर्देश दिया कि आतंकवाद और संगठित अपराध से निपटने के लिए देश की सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल रहना चाहिए और इसके लिए सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए मंत्रालय का मानना था कि सभी के बीच में जितना बेहतर तालमेल रहेगा उतना ही ज्यादा ऐसे खतरों से निपटने में आसानी रहेगी.