गृहमंत्री Amit Shah ने की समीक्षा बैठक, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और घुसपैठ पर हुई चर्चा
गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को बैठक के दौरान अधिकारियों ने जम्मू कश्मीर की ताजा हालातों से अवगत कराया. उन्हें बताया गया कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को लेकर वर्तमान स्थिति क्या है.
Amit Shah Reviews Security Situation: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज केंद्रीय गृह मंत्रालय में एक बैठक में जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. बैठक में जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (Ajit Doval) और जम्मू और कश्मीर प्रशासन और सेना सहित भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
बैठक के दौरान अधिकारियों ने जम्मू कश्मीर की ताजा हालातों से गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को अवगत कराया. यह भी बताया गया कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को लेकर वर्तमान स्थिति क्या है, साथ ही सीमा पर घुसपैठ को किस तरह से संभाला जा रहा है.
अमित शाह (Amit Shah) ने सुरक्षा एजेंसियों के प्रयासों की सराहना की जिससे पिछले कुछ वर्षों में जम्मू और कश्मीर में आतंकी घटनाओं में कमी आई है. आतंकी घटनाएं 2018 में 417 से घटकर 2021 में 229 हो गई हैं, जबकि सुरक्षा बलों के शहीद हुए कर्मियों की संख्या 2018 में 91 से कम होकर 2021 में 42 हो गई है.
बैठक के दौरान अधिकारियों को सीमा पार से घुसपैठ को लेकर जीरो पॉलिसी नीति को एक बार फिर दोहराते हुए गृह मंत्री ने सुरक्षा ग्रिड को और अधिक मज़बूत करने के निर्देश दिये. ताकि सीमा-पार घुसपैठ शून्य हो और आतंकवाद का खातमा हो सके. ध्यान रहे कि जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद से ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) लगातार वहां की हालातों पर निगाह रखे हुए हैं और केंद्रीय गृह मंत्रालय में जम्मू कश्मीर की स्थिति को लेकर लगातार समीक्षा बैठकें की जाती रही हैं.
Ukraine Crisis: Air India भारत और यूक्रेन के बीच तीन उड़ानों को करेगा संचालित, जानें डिटेल