अमित शाह बोले- रोजगार मसले का 60 साल में हल नहीं खोज सकी कांग्रेस
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने इस देश पर 50-60 साल तक शासन किया है, आपने देश की बेरोजगारी की समस्या (हल करने) के लिए क्या किया?
अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर उठ रहे सवालों के बीच कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नकारात्मकता फैला रही है, 50-60 साल के शासन में भी बेरोजगारी का कोई नया समाधान नहीं खोज सकी. भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) की आधारशिला रखने के बाद केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य प्राप्ति योग्य है.
किसी राजनीतिक दल का नाम लिए बगैर अमित शाह ने कहा, ‘‘जो भारत के बारे में नकारात्मक बातें करते हैं, वे हमेशा बेरोजगारी की बात करते हैं. जब वे बेरोजगारी की बात करते हैं, तो मेरे दिमाग में एक सवाल आता है. आपने इस देश पर 50-60 साल तक शासन किया है, आपने देश की बेरोजगारी की समस्या (हल करने) के लिए क्या किया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन सभी से पूछना चाहता हूं कि 130 करोड़ जनसंख्या वाले इस देश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए आपके 50-60 साल के शासन में क्या कोई नया तरीका खोजा गया... नहीं, आपने कुछ भी नया नहीं किया और अब आप हमसे हिसाब मांग रहे हैं.’’
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में देश से बेरोजगारी की समस्या दूर करने में स्किल इंडिया कार्यक्रम बहुत मददगार साबित होगा. आर्थिक सुस्ती पर सरकार की आलोचना करने के लिए भी शाह ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा यह ज्यादातर वैश्विक कारणों से हो रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अपने लंबे शासनकाल में उन्होंने क्या किया. आजादी के बाद 70 साल में वह भारतीय अर्थव्यवस्था को दो हजार अरब डॉलर पर ले गए. लेकिन मोदी सरकार ने महज पांच साल में इस दो हजार अरब डॉलर को तीन हजार अरब डॉलर तक पहुंचा दिया है.’’ अमित शाह ने विश्वास जताया है कि भारत अपने तय लक्ष्य के अनुसार, 2024 तक पांच हजार अरब की अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
पीएम मोदी ने ईरान के विदेश मंत्री से कहा- भारत क्षेत्र में शांति, स्थिरता के पक्ष में है