नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना से बिगड़े हालात को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के लगातार जारी प्रयासों के क्रम में सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की और उनसे इस महामारी में निपटने के लिए अपने राजनैतिक विद्वेस को भुलाकर सहयोग की अपील की. गृहमंत्री ने राजनीतिक दलों के नेताओं से कहा कि कोरोना की लड़ाई में आप सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साथ मिलकर कोरोना को हराने में मदद करे. बैठक में मौजूद नेताओं ने सहयोग देने का वादा तो किया लेकिन बाहर निकलने के बाद राजनीति करने से बाज नहीं आए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने आरोप लगाया कि मजदूरों और दिल्ली की दुर्दशा के लिए सीधे तौर पर केंद्र और राज्य सरकार जिम्मेदार है.
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. जिसके चलते लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं में दिक्कतें आ रही हैं. अस्पताल में इलाज से लेकर बेड ना मिलने की शिकायतें लगातार मिल रही है. जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली सरकार के साथ बैठकर एक संयुक्त रणनीति बनाने का सुझाव दिया था. इसे ध्यान में रखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को एक के बाद एक दो बैठकें की. पहली बैठक दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल और दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ की. जबकि दूसरी बैठक में गृहमंत्री तीनों नगर निगम के नियमों को भी आमंत्रित किया था. जबकि सोमवार को सुबह 11:00 बजे दिल्ली के चार प्रमुख राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के दिल्ली इकाई के अध्यक्षों को आमंत्रित किया था. गृहमंत्री ने सभी नेताओं से कोरोना से निपटने के सुझाव मांगे.
साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने नेताओं से कहा कि अपने राजनैतिक लाभ और हानि, विद्वेष की भावना को भुलाकर दिल्ली की भलाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कोरोना से लड़ने में मदद करें.
निर्णयों को जमीन तक पहुचाने में करे सहयोग
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना से निपटने के लिए कल हुई बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और सभी राजनीतिक दलों को मिलकर निचले स्तर तक इन फैसलों को बेहतर तरीके से पूरा करने में योगदान देना होगा. शाह ने सभी राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि उनके कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली की जनता के लिए किए गए निर्णयों का नीचे तक कार्यान्वयन हो. गृहमंत्री ने यह भी कहा कि हमको नए उपायों से दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाना है. शाह ने ज़ोर देकर कहा कि एकजुट होकर हम कोरोना महामारी से लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी.
बैठक में आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के साथ ही बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. इन नेताओं ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कुछ सुझाव दिये और केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और तीनों नगर निगमों को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया.