Amit Shah Punjab Rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (18 जून) को पंजाब में एक जनसभा में सिख दंगों (Sikh Riots) का जिक्र करते हुए कांग्रेस (Congress) पर जोरदार हमला बोला. साथ ही उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर भी तंज कसा. शाह ने कहा कि भगवंत मान के पास केजरीवाल के लिए समय है, पंजाब के लोगों के लिए नहीं. पंजाब के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि 1984 में जो नरसंहार कांग्रेस के नेतृत्व ने किया था, हजारों निर्दोष सिख भाई-बहनों की हत्या की थी. 1984 से लेकर 2014 तक दोषियों को सजा नहीं हुई. सिख दंगों के दोषियों को जेल भेजने का काम मोदी सरकार ने किया. गृह मंत्री केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर गुरदासपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
केंद्रीय गृह मंत्री ने और क्या कहा?
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पंजाब ऐसा राज्य है, जहां तिरंगे के तीनों रंग देखने को मिलते हैं. शहीदों के बलिदान के भाव में केसरिया रंग देखने को मिलता है, गुरूओं के शांति और सद्भाव के संदेश में सफेद रंग दिखाई देता है और अन्नदाता किसान जब देश के गोदामों को भर देता है, तब हमें हरा रंग भी देखने को मिलता है. महान सिख गुरूओं ने न केवल पंजाब बल्कि देशभर में हमें देशभक्ति, समानता और सद्भाव का पाठ सिखाया. इसी पर चलते हुए पंजाब ने आजादी के पहले और आजादी के बाद हर संकट में पूरे देश की रक्षा की है.
"पीएम मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया"
मोदी सरकार की तारीफ करते हुए शाह ने कहा कि ये 9 साल एक प्रकार से देश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षर से लिखे जाने वाले 9 साल हैं. आज दुनिया में भारत की पहचान दुनिया के ग्रोथ इंजन के रूप में होती है. पीएम मोदी ने 9 साल में गरीब कल्याण के माध्यम से 60 करोड़ गरीबों को एक नया आशा भरा जीवन देने का काम किया है. पीएम मोदी ने देश को गौरव दिलाने का काम किया. मोदी जी अभी-अभी जी-7 शिखर सम्मेलन में गए और वहां से अफ्रीका गए. कोई ऑटोग्राफ मांगता है, कोई उनका समय मांगता है, तो कोई उनके पैर भी छू लेता है.
ये भी पढ़ें-