Amit Shah Punjab Rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (18 जून) को पंजाब में एक जनसभा में सिख दंगों (Sikh Riots) का जिक्र करते हुए कांग्रेस (Congress) पर जोरदार हमला बोला. साथ ही उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर भी तंज कसा. शाह ने कहा कि भगवंत मान के पास केजरीवाल के लिए समय है, पंजाब के लोगों के लिए नहीं. पंजाब के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. 


कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि 1984 में जो नरसंहार कांग्रेस के नेतृत्व ने किया था, हजारों निर्दोष सिख भाई-बहनों की हत्या की थी. 1984 से लेकर 2014 तक दोषियों को सजा नहीं हुई. सिख दंगों के दोषियों को जेल भेजने का काम मोदी सरकार ने किया. गृह मंत्री केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर गुरदासपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.  


केंद्रीय गृह मंत्री ने और क्या कहा?