केरल में ईसाइयों की प्रार्थना सभा में ब्लास्ट के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से की बातचीत, हर संभव मदद का दिया भरोसा
Kerala Blast: केरल के कनवेंसनल सेंटर में ईसाइयों की एक सभा में जोरदार ब्लास्ट को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के सीएम पिनारई विजयन से बात कर हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है.
Kerala Blast: केरल के कोच्चि के कन्वेंशन सेंटर में ईसाइयों की एक सभा में जोरदार ब्लास्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के सीएम पिनारई विजयन से बात की. गृह मंत्री ने हर संभव मदद देने का वादा किया है. बातचीत में उन्होंने घटनास्थल की स्थिति का जायजा लिया. इसके अलावा अमित शाह वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए हाई-लेवल मीटिंग भी की है. ब्लास्ट के दौरान लगभग 2500 लोग वहां मौजूद थे. ब्लास्ट में 1 महिला के मौत हुई है जबकि 35 लोग घायल हैं.
Union Home Minister Amit Shah spoke with Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan and took stock of the situation in the state after a bomb explosion took place at a convention centre. He also instructed the NIA and the NSG to reach on the spot and start an inquiry into the… pic.twitter.com/h8StJC0b9T
— ANI (@ANI) October 29, 2023
छुट्टी पर चल रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों को वापस बुलाया
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इलाके के सभी अस्पतालों से छुट्टी पर गए स्वास्थ्य कर्मियों को तुरंत ड्यूटी पर लौटने के आदेश दिए हैं.
Kerala Health Minister Veena George directed the Director of the Health Department and the Director of the Medical Education Department to provide the best treatment to those injured in the Kalamasery explosion. Hospitals have been alerted. The minister directed all health… https://t.co/hir8k808v2 pic.twitter.com/7wjhUGzL7r
— ANI (@ANI) October 29, 2023
हाई-अलर्ट पर यहूदी धर्मस्थल
कोच्चि के बाद मुंबई को हाई-अलर्ट पर रखा गया है. यहूदी धर्मस्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इन जगहों पर पुलिस और खुफिया टीमें लगातार नजर बनाए हुई हैं. कोच्चि में हुए धमाके के बाद नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) और काउंटर-टेरर एटीसी की टीमों को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है. धमाके के पीछे आईईडी की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है.