Kerala Blast: केरल के कोच्चि के कन्वेंशन सेंटर में ईसाइयों की एक सभा में जोरदार ब्लास्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के सीएम पिनारई विजयन से बात की. गृह मंत्री ने हर संभव मदद देने का वादा किया है. बातचीत में उन्होंने घटनास्थल की स्थिति का जायजा लिया. इसके अलावा अमित शाह वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए हाई-लेवल मीटिंग भी की है. ब्लास्ट के दौरान लगभग 2500 लोग वहां मौजूद थे. ब्लास्ट में 1 महिला के मौत हुई है जबकि 35 लोग घायल हैं.
छुट्टी पर चल रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों को वापस बुलाया
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इलाके के सभी अस्पतालों से छुट्टी पर गए स्वास्थ्य कर्मियों को तुरंत ड्यूटी पर लौटने के आदेश दिए हैं.
हाई-अलर्ट पर यहूदी धर्मस्थल
कोच्चि के बाद मुंबई को हाई-अलर्ट पर रखा गया है. यहूदी धर्मस्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इन जगहों पर पुलिस और खुफिया टीमें लगातार नजर बनाए हुई हैं. कोच्चि में हुए धमाके के बाद नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) और काउंटर-टेरर एटीसी की टीमों को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है. धमाके के पीछे आईईडी की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है.