Politics On Amit Shah Remarks: बीते दिन मंगलवार (17 दिसंबर, 2024) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान पर चर्चा का राज्यसभा में जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबडेकर को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उस जमाने में उनका अपमान किया गया. इसको लेकर पूरा विपक्ष एकजुट होकर अमित शाह पर आरोप लगा रहा है कि उन्होंने अंबेडकर का अपमान किया.
इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा, “मुखौटा उतर गया है! संसद में संविधान के 75 गौरवशाली वर्ष पूरे होने पर विचार करते हुए, गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर को लोकतंत्र के मंदिर में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करके कलंकित करने का विकल्प चुना.”
उन्होंने आगे कहा, “यह भाजपा की जातिवादी और दलित विरोधी मानसिकता का प्रदर्शन है. अगर 240 सीटों पर सिमटने के बाद वे इस तरह का व्यवहार करते हैं तो कल्पना करें कि अगर उनका 400 सीटों का सपना साकार होता तो वे कितना नुकसान करते.”
उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ये लोग संविधान और अंबेडकर जी के खिलाफ हैं. पहले से भी संविधान बदलने की बात कर रहे हैं.
‘नफरत और कट्टरता को समाहित कर लिया’
ममता बनर्जी ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा, “वे डॉ. अंबेडकर के योगदान को पूरी तरह से मिटाने के लिए इतिहास को फिर से लिख देते. गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी उन लाखों लोगों का अपमान है जो मार्गदर्शन और प्रेरणा के लिए बाबासाहेब की ओर देखते हैं लेकिन आप उस पार्टी से और क्या उम्मीद कर सकते हैं जिसने नफरत और कट्टरता को अपने अंदर समाहित कर लिया है? “
टीएमसी चीफ ने कहा, “डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर संविधान के निर्माता हैं, यह अपमानजनक टिप्पणी न केवल उन पर बल्कि संविधान की प्रारूप समिति के सभी सदस्यों पर एक सीधा हमला है, जिसमें सभी जातियों, पंथों, नस्लों और धर्मों के सदस्यों के साथ विविधता में भारत की एकता का प्रतीक है.”
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “देखिए कैसे अमित शाह जी संसद में बाबा साहेब अंबेडकर का मज़ाक़ उड़ा रहे हैं. इन बीजेपी वालों को इतना अहंकार हो गया कि ये किसी को कुछ नहीं समझते. हां अमित शाह जी. बाबा साहेब इस देश के बच्चे-बच्चे के लिए भगवान से कम नहीं हैं. मरने के बाद स्वर्ग का तो पता नहीं, लेकिन बाबा साहेब का संविधान ना होता तो आप लोग तो दबे, कुचले, गरीबों और दलितों को इस धरती पर जीने ही ना देते. बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान. जय भीम”
नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से पूछा सवाल
अरविंद केजरीवाल ने सवाल करते हुए आगे कहा, “माननीय नीतीश जी और चंद्रबाबू नायडू जी से देश की जनता पूछना चाहती है - “क्या आप अमित शाह जी द्वारा किए गए बाबा साहेब के अपमान का समर्थन करते हैं?”
ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस ने आंबेडकर की विरासत को मिटाने की कोशिश की', विपक्ष के हंगामे पर पीएम मोदी का पलटवार