लॉकडाउन को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात, मांगे सुझाव
लॉकडाउन 4.0 की मियाद 31 मई तक है. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि देशभर में लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा या फिर इसे पूरी तरह से हटा दिया जाएगा.
कोरोना वायरस के खतरे की वजह से देशभर में लॉकडाउन 4.0 चल रहा है. हालांकि लॉकडाउन 4.0 का अंत होने में अब बस दो दिन का वक्त बाकी है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से टेलीफोन पर बात की. गृहमंत्री ने टेलीफोन के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लॉक डाउन को लेकर चर्चा की.
सूत्रो की माने तो गृहमंत्री ने लॉक डाउन बढ़ाया जाए या खत्म किया जाए इस पर राज्यों के बात की है. हालांकि इसके अलावा कोरोना की रोकथाम में और क्या कदम उठाये जाएं जैसे सभी मुद्दों पर मुख्यमंत्रियों की राय मांगी है.
गौरतलब है कि लॉक डाउन-4 दो दिन बाद 31 मई को समाप्त हो जायेगा. महज 2 दिन बाकी रह गए है लेकिन अब तक साफ नहीं है कि लॉक डाउन बढ़ाया जाएगा या समाप्त हो जाएगा. इन सभी विषयों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की और उनसे कोरोना की लड़ाई में आगे की रणनीति पर चर्चा की.
मिली जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से उनके राज्यों की स्थिति पर विस्तार से समीक्षा की. इसके अलावा आगे क्या किया जाए इस पर सुझाव मांगा. सूत्रों की माने तो ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने आगे के फैसले के लिए केंद्र सरकार को ही निर्णय लेने को कहा है.
गृहमंत्री की आज हुई बातचीत से इस बात के भी संकेत मिल रहे हैं कि अब लॉक डाउन बढ़ेगा या समाप्त होगा. इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली वीसी की संभावना समाप्त हो गई है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही गृहमंत्री अमित शाह को मुख्यमंत्रियों के साथ बात करके आगे की रणनीति तैयार करने को कहा है.
SC ने प्रवासी मज़दूरों की आसान यात्रा के लिए सरकार से तुरंत कदम उठाने को कहा, हफ्ते भर बाद फिर सुनवाई