Amit Shah Jammu Kashmir Visit: जम्मू-कश्मीर दौरे के तीसरे दिन बुधवार (5 अक्टूबर) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बारामूला (Baramulla) में रैली की. इस दौरान गृहमंत्री ने अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने आतंक के आकाओं को सख्त संदेश भी दिया. गृहमंत्री ने साफ तौर से का कि दहशतगर्दों को हम जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से उखाड़कर फेंक देंगे. उन्होंने घाटी के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो मुख्य धारा से जुड़कर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ें.
जम्मू-कश्मीर में बारामूला रैली (Baramulla Rally) के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जो इलाका पहले आतंकी हॉटस्पॉट था, अब ये टूरिज्म हॉटस्पॉट है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार पहले ही आतंकवाद के खिलाफ अपना रुख साफ कर चुकी है. आर्मी समेत कई सुरक्षा एजेंसियों को खुले तौर से छूट है कि वो आतंकवाद के खिलाफ जमकर प्रहार करें. आतंकियों से देश के हर नागरिक को सुरक्षा मुहैया कराना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है.
शाह के कश्मीर दौरे की 10 बड़ी बातें
• बारामूला में रैली के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 70 सालों तक तीन परिवारों ने राज करते हुए यहां के लोगों को अधिकारों से वंचित रखा. तीनों परिवारों के शासन में जमकर भ्रष्टाचार हुए.
• अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद से किसी का भला नहीं हो सकता है. 42 हजार लोग आतंकवाद के शिकार हुए, इसके लिए जिन तीन परिवारों ने शासन किया वो जिम्मेदार हैं. अब धीरे-धीरे आतंकवाद का खात्मा हो रहा है.
• केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले कुल वर्षों में जम्मू-कश्मीर के कई शहर आतंकियों के लिए अड्डा बने हुए थे, लेकिन अब यही शहर धीरे-धीरे ‘टूरिस्ट स्पॉट’ में बदल चुके हैं.
• शाह ने कहा कि पीएम मोदी के शासन मॉडल से विकास और रोजगार को बढ़ावा मिलता है, जबकि गुपकार मॉडल युवाओं के हाथों में पत्थर और बंदूकें देने का काम करता है. दोनों के बीच काफी फर्क है.
• पांच अगस्त के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में जम्हूरियत को जमीन तक, गांव तक पहुंचाने का काम किया. आज बदलाव हुए हैं और जम्मू-कश्मीर में 30 हजार से अधिक लोग पंचायत, तहसील पंचायत से जुड़कर उनका नेतृत्व कर रहे हैं.
• अमित शाह ने बताया कि साल 1947 से 2014 तक केवल 4 मेडिकल कॉलेज बने थे और अब साल 2014 से 2022 तक 9 कॉलेजों का निर्माण हुआ. बारामूला जनसभा में राजकीय मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक ब्लॉक का उद्घाटन किया. इसमें 3600 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसके अलावा 21 करोड़ की लागत से बने 4 परियोजनाओं और सड़कों का भी उद्घाटन किया.
• केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि केंद्र की सरकार दहशतगर्दों को जम्मू कश्मीर से उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने घाटी के लोगों से मुख्य धारा में आकर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने की अपील की.
• इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के हालातों को लेकर समीक्षा बैठक भी की. इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत कई वरिष्ठ अफसर भी मौजूद रहे.
• मंगलवार को राजौरी जनसभा के दौरान उन्होंने कहा था कि पहाड़ी और गुज्जर-बक्करवालों को आजादी के 70 साल बाद भी अब तक इंसाफ नहीं मिला. इन समुदाय से आने वाले लोगों को पहले आरक्षण नहीं मिलता था. 370 हटाकर आरक्षण का रास्ता खोल दिया गया.
• केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में लोगों को अलग-अलग सरकारी योजनाओं का फायदा मिला. उन्होंने कहा कि हाल के कुछ महीनों में रिकॉर्ड तोड़ 50 लाख पर्यटक जम्मू (Jammu) पहुंचे, जबकि करीब 22 लाख पर्यटक कश्मीर गए. पर्यटन को बढ़ावा मिलने से युवाओं को फायदा होगा.
ये भी पढ़ें:
Amit Shah Kashmir Visit: अमित शाह ने बारामूला रैली में अजान सुनते ही बीच में रोका भाषण, देखें वीडियो
कश्मीर के बारामूला में गृहमंत्री अमित शाह की दो टूक- 'पाकिस्तान से नहीं होगी कोई बात'