Chhattisgarh Naxal Attack: थोड़ी देर में शहीदों को श्रद्धांजलि देने जाएंगे गृहमंत्री शाह, घायल जवानों से भी मिलेंगे
Bijapur Chhattisgarh Maoist Attack: जगदलपुर में अमित शाह शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देंगे साथ ही घायल जवानों से अस्पताल में मुलाकात भी करेंगे. बीजापुर नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हुए हैं, एक लापता है जबकि बत्तीस जवान घायल हैं.गृहमंत्री ने हमले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी बात कर हालात का जायजा लिया था. इसके साथ ही उन्होंने सीआरपीएफ के डीजी को तत्काल बीजापुर पहुंचने के निर्देश दिए थे.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 22 जवानों की शहादत के बाद से देश सदमे में है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह थोड़ी देर में जगदलपुर रवाना होंगे. जगदलपुर में अमित शाह शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देंगे साथ ही घायल जवानों से अस्पताल में मुलाकात भी करेंगे. बीजापुर नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हुए हैं, एक लापता है जबकि बत्तीस जवान घायल हैं.
गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 10:40 बजे वह जगदलपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे. पुलिस लाइन जगदलपुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद गृहमंत्री बीजापुर जाएंगे. अमित शाह सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. नक्सल प्रभावित बासागुड़ा सीआरपीएफ कैंप भी जाएंगे. रायपुर में घायल जवानों से मुलाक़ात कर हौसला बढ़ाएंगे. इसके बाद वह शाम 5:30 बजे दिल्ली लौटेंगे.
नक्सली हमले की खबर के बाद गृहमंत्री कल चुनावी दौरा बीच में रद्द कर दिल्ली लौट आए थे. गृहमंत्री ने हमले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी बात कर हालात का जायजा लिया था. इसके साथ ही उन्होंने सीआरपीएफ के डीजी को तत्काल बीजापुर पहुंचने के निर्देश दिए थे.
बीती रात गृहमंत्री ने की बड़ी बैठक, नक्सलियों को लेकर बदलेगी रणनीति बस्तर के बीजापुर में हमारे जवानों का खून बहाने वाले नक्सलियों के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकारों ने नए सिरे से रणनीति बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. बीती रात दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने एक अहम बैठक की.
इस बैठक में आईबी के निदेशक, गृह सचिव, CRPF और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. केंद्र सरकार को इस घटना पर छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है. इस बीच सीआरपीएफ के डीजी भी रायपुर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें- यूपी में कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी, 1 मरीज मिलने पर 20 घरों का इलाका होगा सील बीजापुर नक्सली हमले पर CM भूपेश बघेल बोले- ये इंटेलिजेंस फेलियर नहीं, हमारा ऑपरेशन जारी रहेगा