UP Assembly Election 2022: गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी जा रहे हैं. इस दौरान संगठन को धार देने के लिए यूपी बीजेपी के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे और उन्हें चुनावी मैदान फतह करने का लक्ष्य देंगे. केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 12 नवंबर की शाम 5 बजे वाराणसी पहुचेंगे और बड़ालालपूर स्थित टीएफसी में आयोजित बीजेपी की अहम बैठक को संबोधित करेंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, केशव मौर्य, स्वतंत्र देव सिंह, सुनील बंसल, सभी सहप्रभारी, जिलाध्यक्ष, प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस बैठक का मकसद कार्यकर्ताओं को खड़ा करने और उनमें जोश भरना है. गृहमंत्री के वाराणसी दौरे को लेकर जबरदस्त उत्साह है. शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. कार्यक्रम स्थल, यात्रा मार्ग एवं प्रमुख चौराहो पर 5 हजार से ज्यादा झंडे लगाए गए हैं साथ ही 1 हजार से ज्यादा होर्डिंग लगाई गई है.
शाह के वाराणसी दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह
अमित शाह के स्वागत में एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल टीएफसी तक, टीएफसी से भोजुबीर, मकबूल आलम रोड, चौकाघाट, कैंट से लहरतारा, मडुवाडीह पुल से डीएलडब्लयू, सुंदरपुर से नरिया लंका, रविदास गेट से अमेठी कोठी मार्ग को झंडे, बैनर और होर्डिंग से पाट दिया गया है. 13 नवंबर को भी अमित शाह के एक के बाद एक कार्यक्रम है. सुबह 10.15 बजे वाराणसी में भारतीय राजभाषा सम्मेलन’ का शुभारंभ करेंगे. जबकि 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से आजमगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे. इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ का शिलान्यास करेंगे. आजमगढ़ से बस्ती जाएंगे. जहां 3.15 बजे सांसद खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ कर जनसभा को संबोधित करेंगे.
Coronavirus Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 हजार 516 नए केस दर्ज, 501 लोगों की मौत