(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गृह मंत्री अमित शाह का आज एक दिन का गुजरात दौरा, गांधीनगर जिले के एक गांव में ऑक्सीजन प्लांट का करेंगे उद्घाटन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात के दौरे पर जाएंगे. यहां पहुंचकर गांधीनगर जिले के एक गांव में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा रात 8 बजे माणसा के बहुचराजी मंदिर जाएंगे.
अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एक दिन के दौरे पर गुजरात जाएंगे. इस दौरान वह गांधीनगर जिले के एक गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन सहित यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नवरात्रि के मौके पर एक मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए भी जाएंगे. इस बात की जनकारी अधिकारियों की ओर से दी गई. अधिकारियों की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक अमित शाह यहां पहुंचने के बाद दोपहर में गांधीनगर रेलवे स्टेशन का दौरा करेंगे और स्टेशन के परिसर में स्थित चाय की दुकानों को महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से बनाए गए मिट्टी के कुल्लहड़ों का वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
सभा को करेंगे संबोधित
इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर जिले के कलोल तालुका के पनसर गांव में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे. बता दें कि अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं. अधिकारियों ने बताया कि मंच से वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में पंसार में एक झील के सुंदरीकरण सहित कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे. माना जा रहा है कि अपने क्षेत्र की जनता के हितों का ध्यान में रखते हुए कुछ नई पिरयोजनाओं का एलान भी कर सकते हैं.
सरकारी अस्पताल का दौरा करेंगे
अधिकारियों ने बताया कि शाम को बीजेपी नेता अमि शाह गांधीनगर जिले में अपने पैतृक शहर मानसा पहुंचेंगे और सरकारी अस्पताल का दौरा करेंगे. बताया जा रहा है कि अमित शाह अपने दौरे के दौरान एक ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि अमित शाह शहर के बहुचर माता मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाएंगे. वह नवरात्रि के दौरान कई वर्षों से यह परंपरा निभा रहे हैं.
Weather Updates: इन राज्यों में हो सकती है झमाझम बारिश, जानें दिल्ली के मौसम का हाल
Air Force Day 2021: आज मनाया जा रहा वायुसेना दिवस, जानें इसका इतिहास और महत्व