कश्मीर से अमित शाह का एलान, ‘हर हाल में सुधारेंगे कश्मीर के हालात’ आज कर सकते हैं बाबा बर्फानी के दर्शन
अमित शाह के जम्मू-कश्मीर के दौरे के आज दूसरा दिन है. कल सभी अधिकारियों से बैठक में अमित शाह ने कहा कि हर हाल में कश्मीर के हालात सुधारे जाएं. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यहां देश विरोधी गतिविधियां बर्दास्त नहीं की जाएंगी.
श्रीनगर: दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एलान किया है कि अब देश विरोधी गतिविधि कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. उन्होंने कहा कि सरकार हर हाल में कश्मीर के हालात सुधारेगी. गृह मंत्री का पदभार संभालने के बाद अमित शाह का जम्मू-कश्मीर का यह पहला दौरा है. अमित शाह के जम्मू-कश्मीर के दौरे के आज दूसरा दिन है.
यूनिफाइड हेडक्वार्टर की बैठक की अगुवाई करेंगे शाह
वह श्रीनगर में एसकेआईसीसी में सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक यूनिफाइड हेडक्वार्टर की बैठक की अगुवाई करेंगे. यहां पर पूरे राज्य के हालात की समीक्षा की जाएगी. शाह आगामी अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा समीक्षा बैठक को भी संबोधित करेंगे. इस साल अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरु होगी और यात्रा की समाप्ति 15 अगस्त को होगी.
देश विरोधी गतिविधियां बर्दास्त नहीं की जाएंगी- अमित शाह
जम्मू-कश्मीर पहुंचकर शाह ने नेहरू गेस्ट हाउस में बैठक की. बैठक में सभी अधिकारियों से अमित शाह ने एक ही बात कही. उन्होंने कहा कि हर हाल में कश्मीर के हालात सुधारे जाएं. उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यहां देश विरोधी गतिविधियां बर्दास्त नहीं की जाएंगी. उन्होंने यूनिफाइड कमाण्ड के सदस्य विभागों के उच्चाधिकारियों से वन टू वन किया. सूत्रों से मुताबिक गृह मंत्री ने डीजी जे एन्ड के पुलिस, बीएसएफ डीजी, सीआरपीएफ डीजी, आर्मी के उधमपुर कमांडर, चीफ सेक्रेटरी जम्मू-कश्मीर के साथ भी बातचीत की.
अमरनाथ गुफा के दर्शन कर सकते हैं शाह
बता दें कि संभावना है कि अमित शाह राज्यपाल सत्यपाल मलिक के साथ अमरनाथ गुफा में दर्शन के लिए जा सकते है. जिसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. इसके बाद सुबह 10.30 से दोपहर 2.30 बजे तक विभिन्न प्रतिनिधिमंडलो से मुलाकात करेंगे. वह राज्य में आतंकी हमले में मारे गए पुलिसकर्मी अरशद खान के घर भी जा सकते हैं.
अमित शाह के साथ केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा समेत गृह मंत्रालय के उच्चाधिकारियों की टीम भी पहुंची है.
यह भी पढ़ें-
बजट 2019: मोदी सरकार घटा सकती है मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ, जानिए ऐसी ही 5 उम्मीदों के बारे में
2019 वर्ल्ड कप: अब तक एक भी मैच नहीं हारने वाली एकमात्र टीम भारत आज वेस्टइंडीज से भिड़ेगी
World Cup: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर बरकरार रखी सेमीफाइनल की उम्मीदें