पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल- मई में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही है. बीजेपी भी बंगाल में कमल खिलाने के लिए पूरी जान फूंक रही है. बीजेपी के कद्दावर नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने तो बंगाल विधानसभा चुनाव में हर हाल में जीत हासिल करने के लिए रणनीति भी बना ली है. सूत्रों के मुताबिक अमित शाह नए साल से हर महीने में से एक सप्ताह बंगाल में बिताएंगे और इस दौरान वह चुनाव प्रचार से लेकर तमाम रणनीतियों की रूपरेखा तैयार करेंगे व राज्य के माहौल अनुसार उन्हें अमली जामा पहनाएंगे.


12 जनवरी को कोलकाता आएंगे अमित शाह


सूत्रों की मानें तो अमित शाह जनवरी महीने में कोलकाता जाएंगे और वह यहां 12 जनवरी को पहुंचेंगे. स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के मौके पर यूथ फेस्टिवल में भाग लेंगे. अमित शाह इस मौके पर हावड़ा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. खबर ये भी है कि गृह मंत्री अमित शाह अगले साल के कुछ शुरुआती महीनों में पश्चिम बंगाल में लगातार सियासी यात्राएं करेंगे. वह हर महीने अपने सियासी दौरे के तीन से 7 दिन यहां गुजारेंगे.


19-20 दिसबंर को भी दो दिवसीय दौरे पर थे


बंगाल में कमल खिलाने की कोशिशों में लगे अमित शाह 19-20 दिसंबर को भी दो दिवसीय दौरे पर राज्य में थे. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि भगवा दल 200 से ज्यादा सीटें हासिल कर अगली सरकार का गठन करेगा. बता दें कि पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीट हैं.


बीजेपी जीती तो 'माटी का लाल' ही बनेगा मुख्यमंत्री- अमित शाह


पश्चिम बंगाल को एक बार फिर 'सोनार बांग्ला' में बदलने का वादा करते हुए, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि अगर बीजेपी 2021 विधानसभा चुनाव जीतेगी तो 'माटी का लाल' ही यहां का मुख्यमंत्री बनेगा. शाह ने बोलपुर में कहा, "मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा अगर चुनाव जीतेगी तो अगला मुख्यमंत्री माटी का लाल होगा. अगले सीएम उम्मीदवार केवल बंगाली होंगे."


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि ममता बनर्जी की अगुवाई वाली राज्य सरकार के कुशासन के खिलाफ उनके विरोध में आवाज उठाने के लिए कई लोग अब बंगाल में पार्टी में शामिल हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें


School Reopening: जनवरी से किन राज्यों में खुलेंगे स्कूल? इन नियमों का रखना होगा ध्यान


पीएम मोदी ने कहा- AMU कैंपस में मिनी इंडिया नजर आता है, ये यूनिवर्सिटी देश की धरोहर है