Amit Shah Visit: बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की नई सरकार के गठन के बाद से बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) के बीच आरोप-प्रत्यारोप बढ़ गया है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) अगले महीने बिहार दौरे पर जा सकते हैं. होम मिनिस्टर अमित शाह अपने दो दिन के दौरे में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान बिहार के नेताओं से भी राज्य में रैलियां कराई जाएगी.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़ आरजेडी सहित विभिन्न विपक्षी दलों से गठबंधन कर आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद से बीजेपी ने कमर कस ली और अगले लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीट में से 35 जीतने का लक्ष्य रखा है.
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के के बाद बीजेपी ने 'मिशन बिहार' शुरू कर दिया है. इस मिशन के तहत बीजेपी अपने बड़े नेताओं से बिहार में बड़ी-बड़ी रैलियां करवाएंगी और इसकी शुरुआत देश के गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.
पिछली बार गृह मंत्री अमित शाह बिहार कब गए थे?
इसी साल 30-31 जुलाई को गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर थे जहां कि उन्होंने पटना में संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में शिरकत थी. इस दौरान बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने क्षेत्रीय दलों के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे.
इसके 10 दिन बाद ही बिहार में जेडीयू और आरजेडी ने गठबंधन कर लिया था. अमित शाह का 2 महीने के भीतर ही दूसरा बिहार दौरा है. बता दें कि साल 2019 में हुए आम चुनाव में बिहार की 40 लोकसभा सीट में से 39 पर एनडीए जीती थी. इन 39 लोकसभा सीट में से 16 पर जेडीयू ने जीत हासिल की थी.
अब गठबंधन की नई परिस्थितियों में चिराग पासवान को भी अगर जोड़ लें तो एनडीए के पास 23 सीटें है. साल 2024 के लिए नीतीश कुमार के बिना भी बीजेपी ने 35 सीटों का लक्ष्य निर्धारित किया है. अमित शाह का यह दौरा इसी मुहिम की पहली और महत्वपूर्ण कड़ी मानी जा रही है, गृह मंत्री अमित शाह अपने दौरे से बिहार में मिशन 35 की शुरुआत करेंगे.
यह भी पढे़ं-