UP Election 2022: अमित शाह ने मां शाकुंभरी देवी यूनिवर्सिटी की रखी आधारशिला, बोले- इस बार फिर 300 पार करना है आंकड़ा
Amit Shah On Akhilesh Yadav: अमित शाह ने सहारनपुर में अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके शासन में माफिया राज था, आज यहां कानून का राज करने का काम योगी आदित्यनाथ की BJP सरकार ने किया है.
UP Election 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सहारनपुर में मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी. इस मौके पर उन्होंने सीएम योगी की तारीफ की और पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुंडे और माफियों का शासन था, उससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मुक्त करवा कर उसका सम्मान लौटाने का काम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है.
उन्होंने कहा, ''2017 में सहारनपुर में मैं आया था तब यहां के लोग कहते थे कि हम तो परिवर्तन कर देंगे, मगर परिवर्तन के साथ हमारा जो पलायन हो रहा है, वो क्या कम होगा. मैंने उनको कहा था कि आप एक बार बीजेपी की सरकार बना दीजिए, आपको पलायन करने वाले यूपी से पलायन कर दिए जाएंगे.''
अमित शाह ने कहा, ''पहले उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों को बंद करके अपने चट्टो-बट्टों को बेचने का बड़ा षड्यंत्र चलता था. अब चाहे पश्चिमी यूपी हो या पूर्वी यूपी हो, कहीं पर भी एक भी चीनी मिल बीजेपी की योगी सरकार बनने के बाद बेची नहीं गई है, बंद नहीं की गई है.''
उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ''अभी मैं टीवी पर अखिलेश यादव का भाषण सुन रहा था. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि किस चश्मे से देखते हो, आपके पांच साल और योगी जी के पांच साल की तुलना मैं लेकर आया हूं.''
अमित शाह ने कहा, ''जरा घर जाकर आंकडे देखना अखिलेश यादव आपके शासन में यूपी में माफिया राज था, आज यहां कानून का राज करने का काम योगी आदित्यनाथ की बीजेपी सरकार ने किया है.''
बीजेपी नेता ने कहा, ''योगी आदित्यनाथ के शासन में डकैती की घटनाओं में 70% की कमी आई है, लूट में 69% की, हत्या की घटनाओं में 30%, बलवा में 33% और दहेज हत्याओं में 22.5% की कमी आई है.''
उन्होंने कहा, ''मैं आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता से निवेदन करता हूं कि फिर एक बार आपके आशीर्वाद की जरूरत है, आपके समर्थन की जरूरत है. इस बार फिर 300 का आंकड़ा पार करना है.''