मास्क ना पहनने पर जनता भर रही चालान लेकिन एक मंत्री का एलान- ‘मैं मास्क नहीं पहनता’
नरोत्तम मिश्रा के इस बयान पर अब कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने पूछा है कि क्या नियम सिर्फ़ जनता के लिए हैं.
भोपाल: एक ओर जहां केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारें लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्त्म मिश्रा का कहना है कि वह मास्क नहीं पहनते हैं.
मिश्रा, प्रदेश सरकार की गरीब कल्याण आधारित "सम्बल" योजना से जुडे़ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इंदौर में थे. इस कार्यक्रम में उनके मास्क नहीं लगाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मैं किसी भी कार्यक्रम में (मास्क) नहीं पहनता. इसमें क्या होता है?"
गृह मंत्री से जब पूछा गया कि क्या वह किसी विशेष कारण से मास्क नहीं पहनते, तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया कि वह इसे पहनते ही नहीं हैं. जब वह पत्रकारों से बात कर रहे थे, तब भी उन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था. जबकि उनके पास ही खडे़ राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और अन्य भाजपा नेताओं ने महामारी से बचाव के लिये मास्क लगाया हुआ था.
नरोत्तम मिश्रा के इस बयान पर अब कांग्रेस ने निशाना साधा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा, "प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को खुली चुनौती कि “ मै मास्क नहीं पहनता “
है कोई माई का लाल जो नियमो के उल्लंघन पर इन पर कार्यवाही का साहस दिखा सके ? नियम सिर्फ़ जनता के लिए ?"कांग्रेस नेता ने ट्वीट के साथ ही नरोत्तम मिश्रा के बयान का वीडियो भी शेयर किया है.
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को खुली चुनौती कि “ मै मास्क नहीं पहनता “
है कोई माई का लाल जो नियमो के उल्लंघन पर इन पर कार्यवाही का साहस दिखा सके ? नियम सिर्फ़ जनता के लिये ? pic.twitter.com/1RNChnJKfL — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) September 23, 2020
बाद में दी बयान पर सफाई हालांकि बाद नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में इस पर सफाई देते हुए कहा, ‘‘ ऐसा नहीं है, लगाता हूं, आवश्यकता होती है तो लगाता हूं. दरअसल लम्बे समय तक नहीं लगा पाता. उसके पीछे कारण है. मुझे पॉलिप्स है (नाक के भीतर नेजल पैसेज या साइनस में कोमल, बिना दर्द वाली, गैर कैंसर वाली गांठ को नेजल पॉलिप्स कहा जाता है.), मास्क लगाने पर घुटन होती है. लेकिन उसके बाद भी मैं कई कार्यक्रमों में, कई स्थानों जहां आवश्यकता होती है, (मास्क) लगाता हूं.’’
मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले 1 लाख के पार बता दें मध्य प्रदेश में कोविड-19 मामलों की संख्या 1 लाख से अधिक हो गई हैं. बुधवार शाम 6 बजे तक की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घटों में 2346 नए कोरोना केस सामने आए हैं जबकि 42 लोगों की मौत हो गई है और 2138 लोग स्वस्थ हुए हैं.
मप्र कोरोना अपडेट 23-09-20 (शाम 6 बजे तक) पिछले 24 घंटे में मिले 2346 कोरोना पॉज़िटिव , 42 मृत्यु। स्वस्थ हुए 2138 भोपाल- 249 इंदौर-451 कुल पॉज़िटिव-113057 कुल मृत्यु-2077 स्वस्थ हुये-88168 एक्टिव केस-22812@MoHFW_INDIA pic.twitter.com/ySxTc9otyI
— PIB in MP (@PIBBhopal) September 23, 2020
राज्य में अब तक कुल 113057 कोरोना मामले आ चुके हैं. कोविड-19 से अब तक 2077 मरीजों की मौत हुई है जबकि 88168 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. राज्य में कोरोना के एक्टवि केस की संख्या 22812 है.
यह भी पढ़ें:
राज्य एक-दो दिन का लॉकडाउन कर कोरोना और आर्थिक गतिविधियों पर उसके असर का अवलोकन करें- पीएम मोदी