नई दिल्ली: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रही है तो वहीं लग रहा है कि एक ओर राज्य की सत्ता कांग्रेस के हाथ से जाने वाली है. बीजेपी के इस शानदार प्रदर्शन पर गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने नागालैंड में सरकार बनाने का दावा किया है.


किरेन रिजिजू का कहना है, ''नागालैंड का चुनाव बहुत अहम है और हम यह मानते हैं कि वहां हमारी सरकार बन रही है. अभी जो ग्राउंड से रिपोर्ट आ रही हैं उनके मुताबिक हम सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बना रहे हैं.''


नागालैंड विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2018 LIVE : सभी सीटों के रुझान आए सामने, अन्य के साथ सरकार बनाने की स्थिति में बीजेपी


इतना ही नहीं किरेन रिजिजू ने दावा किया है कि जो पार्टियां उनके साथ चुनाव नहीं लड़ी वह भी बीजेपी के साथ आ सकती हैं. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस नागालैंड से बिल्कुल साफ हो जाएगी. भारतीय जनता पार्टी अन्य के साथ मिलकर सरकार बनाएगी.''


मेघालय में भी किरेन रिजुजू ने गैर कांग्रेसी सरकार बनने की बात कही है. उन्होंने कहा, ''मेघालय में भी कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली है. अगले लोकसभा चुनाव में असम के अलावा पूर्वोत्तर राज्यों से मैं अकेला सांसद चुनकर नहीं आऊंगा.''




विधानसभा चुनाव 2018 LIVE: पूर्वोत्तर में चली मोदी लहर, योगी बोले त्रिपुरा में चुनाव प्रबंधन की जीत

नागालैंड: बीजेपी, क्षेत्रिय पार्टियों और कांग्रेस के हार-जीत के मायने

पूर्वोत्तर विधानसभा चुनाव: माणिक सरकार समेत दांव पर लगी है इन दिग्गजों की किस्मत