दीव: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि देश छोड़कर भागने वाले आर्थिक अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के प्रति सरकार गंभीर है और इसके लिए संसद के मानसून सत्र में विधेयक लाया जाएगा. भगोड़े आर्थिक अपराधी अध्यादेश को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लागू करने की मंजूरी देने से पहले यहां हुई बैठक में उन्होंने यह टिप्पणी की.
इसमें भगोड़े अपराधियों की संपत्तियों को जब्त करने का प्रावधान है. उन्होंने कहा , ‘‘विपक्ष आरोप लगा रहा है कि नीरव (मोदी) और (मेहुल) चौकसी विदेश भाग गए. संसद में हम जल्द ही भगोड़े आर्थिक अपराधी विधेयक लाएंगे. ’’
सिंह ने कहा कि पहले आर्थिक अपराधी विदेश भाग जाया करते थे और उनकी संपत्तियों को जब्त नहीं किया जाता था लेकिन अब इस विधेयक के तहत उनकी संपत्तियों को जब्त कर लिया जाएगा. यह विधेयक पहली बार 12 मार्च को लोकसभा में लाया गया था लेकिन बजट सत्र के दूसरे चरण में लगातार बने रहे गतिरोध और स्थगन के कारण यह पारित नहीं हो सका. यह विधेयक सरकार को उन घरेलू संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार देता है जिनके बारे में अदालत का मानना है कि वह भगोड़े आर्थिक अपराधियों की हैं.