हैदराबाद: AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में जारी विवाद को खत्म करने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री को हस्तक्षेप करना चाहिेए. उन्होंने कहा कि एएमयू के तीन कश्मीरी छात्रों के खिलाफ चल रहे देशद्रोह के आरोपों के बाद उपजे विवाद को खत्म करने के लिए राजनाथ सिंह को संबंधित विभाग के लोगों से मिलकर बात कर मामले को खत्म करना चाहिेए.


ओवोसी ने कहा कि कश्मीरी छात्रों को एएमयू में अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह राष्ट्र एवं कश्मीर के हित में है कि छात्र अपनी शिक्षा पूरी करें और अकादमिक क्षेत्र में बेहतर साबित हों. ओवैसी ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि एएमयू के कुलपति, विभाग और गृहमंत्री और गृह मंत्रालय में कश्मीर का मुद्दा देखने वाले संयुक्त सचिव बैठेंगे और इस मुद्दे का हल निकालेंगे.”


हैदराबाद से सांसद ने ओवैसी ने भरोसा जताया कि सभी संबंधित पक्ष अगर छात्रों से बात करें तो यह मामला सुलझ सकता है. विश्वविद्यालय में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों ने अपने तीन साथियों पर लगाए गए देशद्रोह के आरोपों एवं स्थानीय अधिकारियों द्वारा कथित उत्पीड़न के खिलाफ सोमवार को परिसर में विरोध मार्च निकाला.


विरोध कर रहे छात्रों ने का कहना है कि अगर ये आरोप केस वापस नहीं लिए गए तो 1,200 कश्मीरी छात्र 17 अक्टूबर को विश्वविद्यालय परिसर छोड़ देंगे. छात्रों ने डिग्री वापस करने की भी विश्वविद्यालय प्रशासन को धमकी दी है.


यह भी पढ़ें-


दिल्ली में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, अबतक 830 मामले आए सामने


गोवा: पर्रिकर की सरकार गिराने के लिए कांग्रेस ने चली थी चाल, लेकिन दो MLA बीजेपी के संपर्क में


देखें वीडियो-