गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने त्रिपुरा के राज्यपाल और डीजीपी से की बात, कहा- 'हिंसा पर लगाएं रोक'
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यपाल और डीजीपी से हर तरह की हिंसा पर रोक लगाने और त्रिपुरा में नई सरकार के गठन तक शांति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
नई दिल्ली: त्रिपुरा में छिटपुट हिंसा की खबरों के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य के राज्यपाल और डीजीपी से बात की है. गृह मंत्री ने नई सरकार के कामकाज संभालने तक राज्य में शांति सुनिश्चित करने को कहा है. एक अधिकारी ने बताया कि टेलीफोन पर हुई बातचीत में राज्यपाल तथागत राय और डीजीपी एके शुक्ला ने त्रिपुरा की स्थिति के बारे में केन्द्रीय गृह मंत्री को बताया है. साथ ही विधानसभा चुनाव में बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन की जीत के बाद भड़की हिंसा पर नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों से भी उन्हें अवगत कराया है.
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक राजनाथ सिंह ने राज्यपाल और डीजीपी से हर तरह की हिंसा पर रोक लगाने और त्रिपुरा में नई सरकार के गठन तक शांति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. शनिवार को चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद त्रिपुरा के विभिन्न हिस्सों में प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक समूहों के बीच छिटपुट हिंसा और संघर्ष की खबरें सामने आई थी. बता दें कि सोमवार को एक बुलडोजर की मदद से दक्षिण त्रिपुरा के बेलोनिया शहर में वामपंथ के अगुवा माने जाने वाले लेनिन की प्रतिमा को ढहा दिया गया था.
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में त्रिपुरा में 25 साल के बाद सत्ता परिवर्तन देखने को मिला है. अपने गठबंधन सहयोगी आईपीएफटी के साथ मिल कर बीजेपी ने त्रिपुरा में दो तिहाई बहुमत हासिल कर वाम किला ध्वस्त कर दिया है.