नई दिल्ली: राजस्थान के अलवर जिले में गोरक्षकों द्वारा मुसलमानों की पिटाई और एक शख्स की मौत मामले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज राज्यसभा में अपना बयान देंगे. 1 अप्रैल की शाम 55 साल के पहलू खान और उसके दो बेटे इरशाद और आरिफ समेत छह लोगों को गोतस्करी के शक में कुछ अज्ञात लोंगो ने बेरहमी से पिटाई दिया. मारपीट में घायल पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां तीन अप्रैल को पहलू खान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.


आज करीब दोपहर 12 बजे बयान देंगे गृहमंत्री


दरअसल पहलू खान अपने दो बेटों और छह लोगों के साथ गाय खरीद कर लौट रहे थे. उनकी दो गाड़ियों में पांच गाय और पांच बछड़े थे. जब उनकी गाड़ी राजस्थान के बहरोड़ पर पहुँची तो अचानक कुछ अग्यात लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया और गो तस्करी का आरोप लगाते हुए उनकी बेरहमी से पिटाई शुरू दी. इस घटना के बाद पहलू खान की इलाज के दौरान मौत हो गई. आज करीब दोपहर 12 बजे के राजनाथ सिंह अपना बयान देंगे.