628 पुलिस स्टेशनों में नहीं है टेलीफोन, 63 में नहीं कोई गाड़ी... देश के थाने चल रहे हैं राम भरोसे
Nityanand Rai: कर्नाटक के लगभग सभी पुलिस स्टेशनों में सीसीटीवी लगे हैं. जानकारी के मुताबिक केंद्र हर साल 'पुलिस स्टेशनों के मॉडलाइजेशन के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सहायता करता है.
Nityanand Rai: देश की कानून व्यवस्था में पुलिस का बहुत अहम किरदार होता है. आजकल के लगभग सभी पुलिस थाने आधुनिक हो गए हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आज भी कई पुलिस स्टेशनों में ना ही कोई गाड़ी है और ना ही टेलीफोन कनेक्शन? जी हां, लोकसभा में केंद्र सरकार ने मंगलवार (14 मार्च) को बताया कि देश के 63 पुलिस स्टेशनों के पास कोई वाहन नहीं है और 628 पुलिस स्टेशनों में लैंडलाइन टेलीफोन कनेक्शन नहीं है. इसके साथ ही 285 पुलिस स्टेशनों में वायरलेस सेट या मोबाइल फोन नहीं है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि देश भर में 17,535 पुलिस थाने हैं. जिनमें से कई ऐसे थाने हैं, जिनके पास ना ही गाड़ी है और ना ही टेलीफोन कनेक्शन है. देश में अब 5जी नेटवर्क है, लेकिन तब भी इनमें से कई पुलिस स्टेशनों के पास वायरलेस सेट या मोबाइल फोन नहीं हैं. सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 1,783 पुलिस थानों में से 175 को अभी भी वायरलेस सेट या मोबाइल फोन की जरूरत है. इसके साथ ही पंजाब के 431 पुलिस स्टेशनों में से 35 में भी इसी तरह की कमी है.
1.72 लाख है कंप्यूटर
सरकार ने कहा कि 17,535 पुलिस स्टेशनों में से सिर्फ 14,834 पुलिस स्टेशनों में सीसीटीवी लगाए गए. राय ने बताया कि झारखंड के 564 पुलिस स्टेशनों में से 47 में कोई वाहन नहीं है, 211 में कोई टेलीफोन कनेक्शन नहीं है और 31 बिना मोबाइल फोन या वायरलेस सेट के हैं. उन्होंने बताया कि देश भर के पुलिस स्टेशनों में 1.72 लाख कंप्यूटर हैं. जिसमें दिल्ली के 225 पुलिस स्टेशनों में 9,472 कंप्यूटर हैं, असम के 329 पुलिस स्टेशनों में केवल 266 कंप्यूटर हैं, और उत्तर प्रदेश के 1,783 पुलिस स्टेशनों में 9,637 कंप्यूटर हैं. इसके अलावा यूपी के केवल 1,533 थानों में सीसीटीवी हैं.
कर्नाटक के हाल है बेहतर
हालांकि कर्नाटक का प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर है, इसके लगभग सभी पुलिस स्टेशनों में सीसीटीवी लगे हैं. यहां 1,055 थानों में से 1,052 में सीसीटीवी लगे हैं. ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट डेटा के अनुसार,केरल के सभी पुलिस स्टेशनों में लैंडलाइन और वायरलेस सेट/मोबाइल फोन हैं.
वहीं इसके पुलिस स्टेशनों में कुल 9,840 कंप्यूटर हैं. जानकारी के मुताबिक केंद्र हर साल 'पुलिस स्टेशनों के मॉडलाइजेशन के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सहायता करता है. 2019-20 में सरकार ने 781.12 करोड़ रुपये जारी किए. वहीं 2020-21 में 103.25 करोड़ रुपये और 2021-22 में 158.57 करोड़ रुपये जारी किए.
यह भी पढ़ें