नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दे रही है. वहीं कंपनी के अधिकारी अपने सहयोगियों के साथ मीटिंग वीडियो एप ज़ूम के जरिए कर रहे हैं. इस एप की खासियत यह है कि एक साथ कई लोग वीडियो कॉल पर जुड़ सकते हैं. अब ज़ूम एप को लेकर गृह मंत्रालय ने कहा है कि इस एप के जरिए आपकी प्राइवेसी का हनन हो सकता है.


मंत्रालय ने अपने एडवाइजरी में कहा है कि वीडियो कॉलिंग के लिए इस एप का इस्तेमाल सुरक्षित नहीं है. मंत्रालय ने अपने एडवाइजरी में कहा है कि इस एप का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें. यह आदेश ऐसे समय में आया है जब कई कंपनियां अपने कर्मचारियो के साथ मीटिंग इस एप के जरिए कर रहे हैं.


गौरतलब है कि भारत में निजी कंपनियां बड़े पैमाने पर इस एप का इस्तेमाल कर रही हैं. यहां तक कि स्कूलों में भी बच्चों को पढ़ाने के लिए इस एप का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.


बता दें कि ज़ूम एप पर यूजर की प्राइवेसी में दखल देने और डाटा चोरी जैसे आरोप लगे थे. हाल ही में एक रिपोर्ट भी आई थी कि ज़ूम यूजर्स का डिटेल बेचा जा रहा है. यूजर्स डिटेल में पर्सनल मीटिंग यूआरएल से लेकर ईमेल अड्रेस और पासवर्ड्स भी शामिल थे.


बागपत: कोविड-19 के सैंपल लेकर जा रहे चीता हेलिकॉप्टर की ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर इमरजेंसी लैंडिंग