गृह मंत्रालय ने UP में मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बनारस करने को दी मंजूरी
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'बनारस' करने के लिए 'अनापत्ति प्रमाण पत्र' जारी किया गया है.
![गृह मंत्रालय ने UP में मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बनारस करने को दी मंजूरी Home Ministry approves renaming of Manduadih railway station in UP as Banaras details here गृह मंत्रालय ने UP में मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बनारस करने को दी मंजूरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/18042709/WhatsApp-Image-2020-08-17-at-22.49.43.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तरप्रदेश में मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'बनारस' करने की मंजूरी दे दी है. यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी. उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी जिले में रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए आग्रह भेजा था.
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'बनारस' करने के लिए 'अनापत्ति प्रमाण पत्र' जारी किया गया है. गृह मंत्रालय नाम बदलने के लिए वर्तमान दिशा-निर्देशों के मुताबिक संबंधित एजेंसियों से विचार-विमर्श करता है.
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि वह किसी भी स्थान का नाम बदलने के प्रस्ताव को रेल मंत्रालय, डाक विभाग और सर्वे ऑफ इंडिया से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के बाद ही मंजूरी देता है.
अधिकारी ने बताया कि किसी गांव या शहर या नगर का नाम बदलने के लिए शासकीय आदेश की जरूरत होती है. किसी राज्य के नाम में बदलाव के लिए संसद में साधारण बहुमत से संविधान में संशोधन की जरूरत होती है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)