Central Armed Police Force: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल CAPF के सुरक्षा कर्मियों को जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्रालय एक खुशखबरी दे सकता है. दरअसल गृह मंत्रालय CAPF के सुरक्षा कर्मियों के लिए सौ दिनों के अवकाश की घोषणा कर सकता है. फिलहाल गृह मंत्रालय इस विषय पर विचार कर रहा है, जिससे CAPF के कर्मचारी हर वर्ष अपने परिवार के साथ कम से कम सौ दिन बिता पाएं. फिलहाल CAPF को अभी 75 दिनों का अवकाश मिलता है.


इस नीति को लाने के लिए घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई थी. इस नीति का उद्देश्य सिर्फ CAPF के सुरक्षा कर्मियों का तनाव कम करने और 10 लाख जवान अपने परिवार के साथ समय बिता पाएं. इन जवानों को अभी जो छुट्टी मिलताी है उसे आवश्कता अनुसार घटाया या बढ़या जा सके. 


गृह मंत्रालय ने सभी CAPF से सुझाव लिए


एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अवकाश नीति का तेजी से क्रियान्वयन चल रहा है. इसको सुनिश्चित कर लागू करने के लिए गृह मंत्रालय में कई दौर की बैठकें हो चुकी है. हाल ही में इस महीने के शुरुआत में बैठक हुई थी. गृह मंत्रालय ने सभी CAPF से सुझाव लिए हैं, उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही इस नीति पर फौसला आ जाएगा.


ये भी पढ़ें:


Ukraine में फंसे वंदे भारत ट्रेन के पहिये की खेप पहुंची रोमानिया, हवाई मार्ग से लाया जाएगा भारत


Haryana CM: मनोहर लाल खट्टर ने औरंगजेब को बताया खलनायक, कहा - देश के नायकों को करना चाहिए याद