नई दिल्ली/लखनऊ : पांच साल पहले उनकी शादी तय हुई और वे एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताने के सपने संजोने लगे. लेकिन, भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते रिश्तों ने उनके रिश्ते की उम्मीद धुंधली कर दी. उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और पांच साल बाद भी प्रयास में हैं. यह मामला है लखनऊ के सैयद शरीक हाशमी और कराची की सादिया मेहरान की.
मामले को अब गृह मंत्रालय ने संज्ञान में ले लिया है
मामले को अब गृह मंत्रालय ने संज्ञान में ले लिया है. साथ ही समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है. सादिया ने कई बाद भारत आने का प्रयास किया है लेकिन, पिछले कुछ सालों में उसे वीजा ही नहीं दिया गया है. टाईम्स ऑफ इंडिया की इससे संबंधित खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
जोड़े को उम्मीद है कि वो दोनों अब एक हो सकेंगे
इस खबर के बाद जोड़े को उम्मीद है कि वो दोनों अब एक हो सकेंगे. सन 2012 में उनकी शादी तय हुई थी जबकि 2017 तक वे भारत ही नहीं आ पाई. इससे पहले सादिया पांच बार भारत आ चुकी है. दोनों आपस में दूर के रिश्तेदार हैं. अब दोनों के रिश्तेदारों को भी उम्मीद है कि उन्होंने रिश्ता बनाने का जो फैसला लिया था वह अब हकीकत बन सकता है.