भारत सरकार ने हरमंदिर साहिब को दी विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम की अनुमति
मोदी सरकार ने श्री हरमंदिर साहिब को विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम की अनुमति देने का फैसला किया है. जिससे अब पूरे विश्व से हरमंदिर साहिब अनुयायी अपना अंशदान दे सकेंगे.

दिल्ली: भारत सरकार ने हरमंदिर साहिब को विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) की अनुमति दे दी है. जिससे अब पूरे विश्व से हरमंदिर साहिब अनुयायी अपना अंशदान दे सकेंगे. गृहमंत्रालय के इस फैसले की जानकारी खुद गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर के दी.
उन्होंने कहा कि हरमंदिर साहिब को एफसीआरए के तहत अनुमति का फैसला पथप्रदर्शक और ऐतिहासिक है. अपने ट्वीट में शाह ने कहा कि “श्री दरबार साहिब की दिव्यता हम सबको शक्ति प्रदान करती है. कई दशकों से दुनियाभर में व्याप्त संगत उनकी सेवा नहीं कर पा रही थी. मोदी सरकार के श्री हरमंदिर साहिब को एफसीआरए की अनुमति देने के फैसले से दरबार साहिब और पूरे विश्व में उनकी संगत के बीच सेवाभाव और अधिक गहरा होगा. यह हम सबके लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है.”
केन्द्रीय गृह मंत्री ने यह भी कहा कि “वाहे गुरु जी ने यह सेवा करने का मौका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को दिया, यह भी बहुत सौभाग्य की बात है. श्री हरमंदिर साहिब को एफसीआरए की अनुमति देना एक पथप्रदर्शक निर्णय है जो फिर एक बार हमारे सिख बहनों और भाइयों की सेवा की उत्कृष्ट भावना को प्रदर्शित करेगा.” गौरतलब है कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार (09.09.2020) को सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, श्री दरबार साहिब, पंजाब संस्था को एफसीआरए पंजीकरण की मंज़ूरी प्रदान की. इस संस्था ने विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए), 2010 के तहत 27.05.2020 को आवेदन किया था. यह पंजीकरण जारी होने की तारीख़ से 5 साल तक वैध रहेगा.
Sri Darbar Sahib’s divinity gives strength to us. For decades, the Sangat worldwide was unable to serve there. Modi Government’s decision to allow FCRA to the Sri Harmandir Sahib deepens the connect of Seva between the Sangat globally and the Sri Darbar Sahib. A blessed moment!
— Amit Shah (@AmitShah) September 10, 2020
सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, श्री दरबार साहिब के पंजीकरण को मंज़ूरी देने से पहले, इस संस्था के आवेदन की एफसीआरए, 2010 और विदेशी अंशदान (विनियमन) नियम (एफसीआरआर), 2011 के अंतर्गत जाँच की गई. संबंधित क्षेत्रों से प्राप्त जानकारी और इस संस्था द्वारा आवेदन के साथ दिए गए दस्तावेज़ों के आधार पर यह निर्धारित हुआ कि यह संस्था एफसीआरए, 2010 और उसके अंतर्गत निर्धारित नियमों के अनुसार निर्धारित मानदंडों को पूरा करती है.
पंजाब के अमृतसर में स्थित और गोल्डन टेम्पल के नाम से प्रसिद्ध, सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, श्री दरबार साहिब संस्था की स्थापना 1925 में सिख गुरुद्वारा अधिनियम के तहत हुई थी. इसका उद्देश्य जनता/श्रद्धालुओं को चौबीस घंटे फ्री लंगर उपलब्ध कराना, गरीब और ज़रूरतमंदों, छात्रों को वित्तीय सहायता देना, ज़रूरतमंद लोगों को चिकित्सा के लिए वित्तीय मदद देना और प्राकृतिक आपदा के समय सेवा प्रदान करना है.
इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए संस्था को घरेलू दान मिल रहा था. केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अनुमति मिलने के बाद अब यह संस्था एफसीआरए, 2010 के प्रावधानों का अनुपालन करते हुए बताए गए उद्देश्यों को पूरा के लिए विदेशों से भी अंशदान हासिल कर सकती है.
यह भी पढ़ें.
ओडिशा: कालाहांडी में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबल के दो जवान शहीद, पांच नक्सली ढेर
रिया चक्रवर्ती की जमानत पर कल होगा फैसला, जानें अभिनेत्री ने अपनी अर्जी में क्या कहा है?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

