नई दिल्ली: देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इस टीकाकरण के बावजूद सरकार देशवासियों से लगातारा अनुरोध कर रही है कि कोरोना को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही ना की जाए. कोरोना केस घटने के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कोविड 19 से जुड़ी एक नई गाइडलाइन जारी की हैं. इन गाइडलाइंस में पुराने नियमों में थोड़ी छूट दी गई है.


स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''#COVID19 के खिलाफ़ लड़ाई को मज़बूती देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निगरानी, रोकथाम और सावधानी जारी की हैं. ये दिशानिर्देश 1 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक प्रभावी रहेंगे.''


क्या हैं नई गाइडलाइंस?




  • मास्क, साफ-सफाई और उचित दूरी का ध्यान रखना बेहद जरूरी होगा.

  • सिनेमाघर मालिकों को बड़ी राहत दी गई है. पहले सिनेमाघरों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की इजाजत थी लेकिन इस नई गाइडलाइन में 50 प्रतिशत से ज्यादा क्षमता के साथ सिनेमाघर खोले जा सकते हैं.

  • सिनेमा घरों के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय जल्द ही अलग से नई एसओपी जारी करेगा.

  • स्वीमिंग पूल को सभी के लिए खोल दिया गया है. पहले स्वीमिंग पूल इस्मेताल करने की इजाजत सिर्फ खिलाड़ियों को दी गई थी.

  • नई गाइडलाइन में आने जाने पर भी ढील दी गई है. राज्यों के अंदर या एक राज्य से दूसरे राज्य में आने-जाने में किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी. आने-जाने के लिए किसी की इजाजत की जरूरत भी नहीं होगी.

  • कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगह सामाजिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन सांस्कृतिक, धार्मिक समारोहों को इजाजत दी गई है. हालांकि, इसके लिए संबंधित एसओपी से इजाजत लेना जरूरी है.

  • 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग, अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोग, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है.

  • आरोग्य सेतु एप के इस्तेमाल पर खास जोर दिया गया है.


देश में 1,76,498 लोगों का चल रहा है इलाज : स्वास्थ्य मंत्रालय
देश में पिछले 20 दिनों से संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या कोविड-19 के सामने आए नए मामलों से अधिक है. वहीं देश में अभी 1,76,498 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है ,जो कुल मामलों का 1.65 प्रतिशत है. देश में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,03,59,305 हो गई. पिछले सात दिनों में 10 लाख की आबादी पर रोजाना 69 मामले ही सामने आ रहे हैं, जो सबसे कम है. भारत में पिछले सात दिनों से 10 लाख की आबादी पर एक व्यक्ति की मौत हो रही है.


इसे भी पढ़ें


राजधानी में उपद्रव के बाद हरियाणा सरकार की सख्ती, 3 जिलों में 28 जनवरी की शाम 5 तक इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद


खालिस्तानी और पाकिस्तानी मंसूबों का गठजोड़ बेपर्दा, लाल किले के उपद्रव को भुनाने में जुटा