नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की बेटी के लिए ट्विटर पर रेप की धमकी देने के मामले में गृह मंत्रालय के कार्रवाई के आदेश दिए हैं. गृह मंत्रालय ने मुंबई पुलिस से इस मामले में केस दर्ज करने को कहा है. गृह मंत्रालय ने ट्वीट करने वाले व्यक्ति की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही ट्विटर को भी नोटिस जारी कर ट्वीट करने वाले शख्स की पहचान करने में मदद करने को कहा है.


प्रियंका चतुर्वेदी ने दर्ज कराई थी शिकायत
कांग्रेस की नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की बेटी को निशाना बनाते हुए एक ट्रोल ने भद्दा और आपत्तिजनक कमेंट किया, जिस पर उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. ट्रोल ने प्रियंका चतुर्वेदी की बेटी को लेकर रेप की धमकी दी थी.


कांग्रेस के कई नेताओं ने प्रियंका के खिलाफ ट्विटर हुए इस अभद्र व्यवहार की निंदा की और पार्टी की अपनी सहयोगी के प्रति एकजुटता प्रकट की. बेटी को बलात्कार की धमकी देने वाले के खिलाफ प्रियंका ने मुंबई के गोरेगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.’’


ट्रोल को प्रियंका की लताड़- चुल्लू भर पानी में डूब मरो
इससे पहले ट्रोल के आपत्तिजनक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘‘भगवान राम के नाम से ट्विटर हैंडल चलाकर, पहले तो मेरा गलत बयान लगाते हो, फिर मेरी बेटी के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हो. कुछ शर्म हो तो चुल्लू भर पानी में डूब मरो, वरना भगवान राम ही इसका सबक सिखाएंगे तुम जैसे नीच सोच वाले इंसान को.’’ उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.


प्रियंका चतुर्वेदी की बेटी को लेकर ट्रोल ने किया भद्दा कमेंट, दर्ज कराई शिकायत