नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर की तर्ज पर कर्नाटक का अलग झंडा बनाने की तैयारी कर रही राज्य की कांग्रेस सरकार को गृह मंत्रालय से बड़ा झटका लगा है. गृह मंत्रालय ने कर्नाटक के लिए अलग झंडे के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है. गृह मंत्रालय ने कहा, ''फ्लैग कोड के तहत सिर्फ एक झंडे को मंजूरी दी गयी है. एक देश और एक झंडा ही होगा.''


झंडा डिजायन करने के लिए बनायी 9 लोगों की कमेटी
कर्नाटक सरकार राज्य का अलग झंडा डिजायन करने के लिए 9 लोगों की कमेटी भी बनायी थी. इसके अलावा इस कमेटी को नए झंडे के लिए कानूनी दांवपेच की रिपोर्ट भी सौंपने को कहा गया था.


पहली बार नहीं उठी अलग झंडे की मांग
यह पहला मौका नहीं है जब कर्नाटक में अलग झंडे को लेकर आवाज उठी है. साल 2002 में जब राज्य में बीजेपी की सरकार थी तब भी अलग झंडे की मांग उठी थी. इस मांग को तत्कालीन केंद्र की वाजपेयी सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया था और इसे देश की एकता अखंडता के खिलाफ बताया था.


राज्य में इससे पहले कर्नाटक डे मनाए जाने के दौरान भी अलग प्रकार का झंडा देखा जाता रहा है. वह झंडा पीले और लाल रंग का हुआ करता था. लेकिन अब इस झंडे को कानूनी जामा पहनाने की कोशिश की जा रही है.


देश में सिर्फ जम्मू-कश्मीर को अलग झंडा रखने की इजाजत
देश में सिर्फ जम्मू-कश्मीर के लिए ही अलग झंडा की अनुमति मिली हुई है. क्योंकि उसे विशेष राज्य का दर्जा मिला हुआ है.