नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की रिपोर्ट मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कड़ा रुख अपनाया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के डीजी और मुख्य सचिव को 14 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय में तलब किया है. कहा जा रहा है कि गृह मंत्रालय कड़ी कार्रवाई कर सकता है. दोनों अधिकारियों की एसीआर में प्रतिकूल टिप्पणी की जा सकती है.
इसके साथ ही दोनों अधिकारियों की सर्विस में भी कटौती की जा सकती है या किसी भी अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई होती है. इन अधिकारियों को प्रमोशन और आर्थिक तौर पर आगे मिलने वाले लाभ रोके जा सकते हैं. इन दो अधिकारियों के अलावा भी कई अन्य स्थानीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है.
बंगाल में कानून व्यवस्था पर राज्यपाल ने सौंपी रिपोर्ट
बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने लॉ एंड ऑर्डर पर अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद केंद्र ने रिपोर्ट मांगी थी. राज्यपाल की रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय में बैठक होने वाली है. 19 और 20 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह भी बंगाल जाने वाले हैं. वहीं आज पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ आज प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं.
जेपी नड्डा के काफिले पर हुआ था हमला
जेपी नड्डा के काफिले पर गुरुवार की सुबह उस समय हमला हुआ जब वह पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने डायमंड हार्बर जा रहे थे. इस दौरान भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नेता घायल हो गए. बुलेट प्रूफ कार में सवार नड्डा को हालांकि कोई नुकसान नहीं पहुंचा. डायमंड हार्बर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी करते हैं.
बंगाल में कई स्थानों पर किया प्रदर्शन
जेपी नड्डा के काफिले पर उत्तर 24 परगना जिले में हुए हमले के विरोध में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों और जिलों में गुरुवार को प्रदर्शन किया. जादवपुर थाना के पास एससी मलिक रोड, एसप्लानेड इलाके, केष्टोपुर और चिंगरीघाटा में प्रदर्शन किया गया. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राज्य में 'बिगड़ती कानून व्यवस्था' की स्थिति के खिलाफ नारेबाजी की.
देशभर में आज डॉक्टरों की 12 घंटे की हड़ताल, इमरजेंसी और कोविड को छोड़कर सभी सेवाएं ठप
बीजेपी कैसे कर रही राष्ट्रीय फूल 'कमल' को सिम्बल के रूप में इस्तेमाल, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब