जम्मू: पिछले करीब डेढ़ महीने से जम्मू में फंसे देश के दूसरे राज्यों के पर्यटकों, श्रमिकों और मजदूरों की घर वापसी शुरू हो गई है. शुक्रवार को जम्मू प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के 78 और बिहार के 88 लोगों को वापस उनके घर रवाना किया. बिहार की राजधानी पटना के 19 श्रद्धालु वैष्णोदेवी के दर्शनों के लिए 18 मार्च को जम्मू पहुंचे थे. लेकिन, जम्मू पहुंचते ही लॉकडाउन घोषित हो गया और यह लोग जम्मू में ही फंस गए.
ऐसे में पटना से जम्मू पहुंचे इन श्रद्धालुओं समेत 272 अन्य पर्यटकों, श्रद्धालुओं और 134 मजदूरों को जम्मू में ही रोका गया और इनके रहने और खाने पीने के इंतजाम भी किए गए. लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को अपने घर वापस पहुंचाने के केंद्र सरकार के आदेशों के बाद अब जम्मू में फंसे इन लोगों को वापस उनके घर भेजा जा रहा है. जम्मू में फंसे इन लोगों का दावा है कि हालांकि इन्हें खाने, पीने और रहने में कोई समस्या नहीं हुई लेकिन घर से दूरी ने उन्हें परेशान कर दिया.
वहीं प्रशासन का दावा है कि जम्मू में फंसे इन लोगों के ठहरने और खाने की व्यवस्था के साथ ही इन सभी के समय समय पर इनके मेडिकल टेस्ट भी किए गए हैं. उनके मुताबिक शुक्रवार को जम्मू से चार बसें उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए रवाना की गईं जबकि शुक्रवार को ऐसी आठ बसें जम्मू से रवाना की गईं.
ये भी पढ़ें-
Lockdown: दिल्ली सरकार ने शराब खरीदने के लिए ऑनलाइन कूपन जारी किए